Top 10 Selling Cars: भारत में नवंबर महीने के दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों में Maruti Baleno नंबर एक पर है, इसकी 20,945 यूनिट्स बिकी हैं. इसके बाद दूसरे पर Tata Nexon (15,871 यूनिट्स), तीसरे पर Maruti Alto (15,663 यूनिट्स), चौथे पर Maruti Swift (15,153 यूनिट्स), पांचवें पर Maruti Wagon R (14,720 यूनिट्स), छठे पर Maruti Dzire (14,456 यूनिट्स), सातवें पर Maruti Ertiga (13,818 यूनिट्स), आठवें पर Hyundai Creta (13,321 यूनिट्स), नौवें पर Tata Punch (12,131 यूनिट्स) और दसवें पर Maruti  Brezza (11,324 यूनिट्स) रही. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, अगर बात सिर्फ सबसे ज्यादा बिकी एसयूवी की करें तो उसमें भी मारुति ब्रेजा काफी नीचे है, यह चोथे नंबर पर रही है. नवंबर 2022 के दौरान एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा टाटा नेक्सन की बिक्री हुई, इसकी 15,871 यूनिट बिकी हैं. नेक्सन की कीमत 7.70 लाख रुपए से शुरू होती है. इसके बाद दूसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा रही, जिसकी बीते महीने 13321 यूनिट्स बिकी है जबकि नवंबर 2021 में सिर्फ 10,300 यूनिट्स बिकी थीं. वहीं, तीसरे नंबर पर टाटा पंच रही, जिसकी बीते महीने 12,131 यूनिट्स बिकी हैं. टाटा पंच को लॉन्च हुए अभी एक ही साल हुआ है और बिक्री के मामले में यह ब्रेजा से आगे हो गई है.


टाटा पंच की कीमत सिर्फ 6 लाख रुपये से शुरू होती है और फिर टॉप वेरिएंट के लिए 9.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह ब्रेजा से सस्ती है, छोटी है और कम फीचर्स वाली है लेकिन इसकी बिक्री शानदार हो रही है. टाटा पंच में मारुति ब्रेजा से छोटा इंजन मिलता है. ब्रेजा में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन आता है जबकि पंच में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. इसका इंजन 86 पीएस/113 एनएम जनरेट कर सकता है. इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स (ऑप्शनल) है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं