Best SUV: सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में अपने दो नाम जरूर सुने होंगे, एक- मारुति सुजुकी ब्रेजा और दूसरा- हुंडई वेन्यू. अगर आप इन दोनों गाड़ियों को लेकर कंफ्यूज हैं कि कौन सी कार आपके लिए ज्यादा बेहतर रहने वाली है, तो आज हम इन दोनों कारों की कीमत, इंजन स्पेसिफिकेशंस और माइलेज का कंपैरिजन करने वाले हैं ताकि आप खुद यह फैसला कर पाएं कि ब्रेजा और वेन्यू में से कौन सी गाड़ी आपके लिए सही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कीमत


2022 मारुति ब्रेजा कार की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 13.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है. वहीं, हुंडई वेन्यू की कीमत 7.53 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 12.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसके पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत 7.53 लाख से 12.72 लाख रुपये के बीच है जबकि डीजल वेरिएंट्स की कीमत 10 लाख रुपये से 12.52 लाख रुपये के बीच है. ब्रेजा में डीजल इंजन ऑप्शन नहीं मिलता है. 


इंजन स्पेसिफिकेशन 


ब्रेजा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (103 पीएस/137 एनएम) मिलता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. वहीं, दूसरी ओर वेन्यू तीन इंजन ऑप्शन- 1.2-लीटर पेट्रोल (83 पीएस/114 एनएम), 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (120 पीएस/172 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (100 पीएस/240 एनएम) में उपलब्ध है. इसमें 5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड एमटी का ऑप्शन मिलता है.


माइलेज


ब्रेजा (एमटी)- 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर तक का जबकि ब्रेजा (एटी) 19.8 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है. वहीं, दूसरी ओर हुंडई वेन्यू 17.5 किलोमीटर प्रति लीटर से 23.4 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज ऑफर कर सकती है. इसे डीजल इंजन होने के कारण माइलेज में लीड करने का मौका मिल जाता है. यानी, अगर इसका डीजल इंजन ऑप्शन लिया जाता है तो माइलेज के मामले में वेन्यू बाजी मार रही है.


फीचर्स


ब्रेजा में 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, आर्कमी ट्यून्ड साउंड सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, वायरलैस चार्जिंग, हेडअप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, एम्बिएंट लाइटिंग, छह एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही, सुजुकी कनेक्ट के 40 से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं. वहीं, वेन्यू में ब्रेजा से थोड़े ज्यादा फीचर्स मिलते हैं. इसमें 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर्स मिलते हैं. 


इसमें एलेक्सा और गूगल वॉइस असिस्टेंट, 8-इंच टचस्क्रीन (ब्रेजा से छोटा), एयर प्यूरीफायर, 4-वे पावर्ड ड्राइवर, सनरूफ, ऑटो एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, कूल्ड ग्लवबॉक्स, वायरलैस फोन चार्जिंग, चार एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रिवर्स कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर