Offers On Maruti Cars: मारुति सुजुकी अपने कुछ मॉडल्स पर 50,000 रुपये तक की छूट ऑफर कर रही है. ये बेनिफिट्स कैश छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट के रूप में दी जा रही है. ऑफर फरवरी के लिए वैलिड हैं. कंपनी की Maruti Suzuki Ignis, Maruti Suzuki Ciaz और Maruti Suzuki Baleno पर छूट दी जा रही है. तीनों कारें नेक्सा डीलरशिप से बेची जाती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Maruti Suzuki Ignis


मारुति सुजुकी इग्निस पर फरवरी 2023 में बड़ी छूट मिल रही है. नेक्सा की एंट्री-लेवल पेशकश पर 25,000 रुपये की कैश छूट ऑफर की जा रही है. इस पर अतिरिक्त 25,000 रुपये (मैनुअल गियरबॉक्स मॉडल) का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. ऑटोमेटिक मॉडल पर 19,000 रुपये का डिस्काउंट और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है. यह ऑफर 2022 और 2023, दोनों मॉडल पर लागू हैं.


Maruti Suzuki Ciaz


मारुति सुजुकी की मिड-साइज़ सेडान सियाज पर कुल 40,000 रुपये की छूट मिल रही है. 2022 मॉडल पर ग्राहकों को 10,000 रुपये की नकद छूट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है. वहीं, इसके 2023 मॉडल पर कुल 30,000 रुपये का ऑफर है. इसमें 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.


Maruti Suzuki Baleno


मारुति सुजुकी बलेनो के मैनुअल वर्जन (2022 और 2023 मॉडल) पर 15,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है. हालांकि, मारुति सुजुकी बलेनो ऑटोमैटिक और सीएनजी वर्जन पर कोई छूट नहीं है. Baleno में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाता है, जो Swift हैचबैक में भी मिलता है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं