इस 7-सीटर कार को बहुत खरीद रहे लोग, Alto से दोगुनी हुई बिक्री; कीमत भी कम
Best Selling 7-Seater Car: देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी मारुति अर्टिगा है. इस 7-सीटर कार की बिक्री बहुत अच्छी हो रही है.
Best Selling 7-Seater Car In India: देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी मारुति अर्टिगा है. इस 7-सीटर कार की बिक्री बहुत अच्छी हो रही है. बीते सितंबर के दौरान इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 45 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया. इसके साथ ही, अर्टिगा की कुल बिक्री मारुति की सबसे सस्ती कार ऑल्टो के10 से दोगुनी रही. जी हां, सितंबर 2023 में ऑल्टो के10 की कुल बिक्री 7,791 यूनिट्स की हुई जबकि अर्टिगा की बिक्री 13,528 यूनिट्स की हुई. अर्टिगा की इतनी ज्यादा बिक्री के पीछे सबसे बड़ा कारण है कि इसे फ्लीट और टैक्सी में काफी इस्तेमाल किया जाता है.
मारुति अर्टिगा के बारे में
अर्टिगा एक बजट एमपीवी है. इसकी एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत 8.64 लाख रुपये से 13.08 लाख रुपये के बीच है. इसकी रोड प्रजेंस काफी अच्छी है. इसमें आगे बड़े ग्रिल और वाइड बम्पर के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और फॉग लैंप हैं. इसकी ग्रिल पर क्रोम एक्सेंट भी दिया गयाहै. इसका इंटीरियर काफी स्पेसियस लगता है.
माइलेज
इसका माइलेज इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक है. यह पेट्रोल और सीएनजी, दो फ्यूल ऑप्शन के साथ आती है. पेट्रोल पर इसका माइलेज 20.3 kmpl तक का है जबकि सीएनजी पर यह 26.11 km/kg तक का माइलेज ऑफर करती है. इसमें 1.5-litre K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है.
ट्रांसमिशन
इसका इंजन पेट्रोल पर 102bhp अधिकतम पॉवर और 136.8Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है लेकिन सीएनजी के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलता है. सीएनजी पर यह इंजन 87bhp और 121.5Nm जनरेट करता है.