Maruti Fronx Compact Crossover: मारुति सुजुकी देश में अपनी पहली नेक्सा-एक्सक्लूसिव कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर उतारने के लिए तैयार है. यह मारुति फ्रोंक्स है. मॉडल मार्च 2023 में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है. इसकी कीमतें अगले महीने जारी की जा सकती है. एंट्री-लेवल वेरिएंट के लिए इसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट के लिए करीब 11 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है. इसे नेक्सा डीलरशिप से बेचा जाएगा. मारुति के पोर्टफोलियो में यह बलेनो और ब्रेजा के बीच की खाई को पाटने का काम करेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्च होने के बाद नई मारुति कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर का मुकाबला टाटा पंच, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट जैसी कारों से होगा. इनकी प्राइस रेंज क्रमश: 6 लाख रुपये-9.54 लाख रुपये, 6 लाख रुपये-10.77 लाख रुपये और 5.97 लाख रुपये-10.79 लाख रुपये है. यह सब -4 मीटर एसयूवी टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी300 को भी टक्कर देगी, जिनकी कीमत क्रमशः 7.70 लाख रुपये, 7.69 लाख रुपये, 7.62 लाख रुपये और 8.41 लाख रुपये से शुरू है.


नई मारुति फ्रोंक्स एसयूवी मॉडल लाइनअप को पांच ट्रिम्स- सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जेटा और अल्फा में उपलब्ध कराया जाएगा. रेंज-टॉपिंग अल्फा ट्रिम में 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, क्रूज़ कंट्रोल, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स और डुअल-टोन कलर स्कीम जैसे फीचर्स मिलेंगे.


स्टैंडर्ड फीचर किट में डुअल एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट, रियर डिफॉगर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, स्टीयरिंग के लिए टिल्ट एडजस्टमेंट, पावर्ड विंडो और 60:40 रियर सीट स्प्लिट जैसे फीचर्स मिते हैं. इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और गो, फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री और डुअल-टोन इंटीरियर भी मिलता है.


नई मारुति कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर में 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट और 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है. इसमें तीन गियरबॉक्स- 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड), 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक (टर्बो-पेट्रोल) और 5-स्पीड एएमटी (केवल NA पेट्रोल) मिलते हैं. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं