Maruti Invicto में मिलेंगे ये 20 फीचर्स! लॉन्च से पहले देखें पूरी लिस्ट
Maruti Invicto Launch Update: मारुति सुजुकी अपनी नई इनविक्टो प्रीमियम एमपीवी को आने वाली 5 जुलाई को लॉन्च करने वाली है. बता दें कि यह इनोवा हाईक्रॉस का री-बैज वर्जन होगी.
Maruti Invicto Features & Price: मारुति सुजुकी अपनी नई इनविक्टो प्रीमियम एमपीवी को आने वाली 5 जुलाई को लॉन्च करने वाली है. बता दें कि यह इनोवा हाईक्रॉस का री-बैज वर्जन होगी. इसका इंटीरियर लेआउट और फीचर्स इसके डोनर मॉडल (इनोवा हाईक्रॉस) के जैसा ही रह सकता है. इसे इनोवा हाइक्रॉस ZX (O) पर आधारित केवल टॉप-एंड अल्फा प्लस ट्रिम में ही लॉन्च किया जा सकता है. यह काफी फीचर लोडेड एमपीवी होगी. हमने इसमें मिलने वाले कुछ संभावित फीचर्स की लिस्ट तैयार की है, देखिए.
इनविक्टो के फीचर्स (संभावित)
1. वायरलेस एप्पल कारप्ले
2. वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो
3. 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
4. डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल
5. 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम
6. सेकंड रो के लिए पावर्ड लेग रेस्ट
7. 360-डिग्री कैमरा
8. मेमोरी फ़ंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट
9. पैनोरमिक सनरूफ
10. टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
11. व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल
12. हिल होल्ड असिस्ट
13. 6 एयरबैग
14. वेंटिलेटेड सीट्स
15. ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री
ADAS के फीचर्स (संभावित)
16. एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल
17. ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग
18. लेन कीप असिस्ट
19. रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक अलर्ट
20. ऑटोमेटिक हाई बीम
इनविक्टो का पावरट्रेन
इसमें पावरट्रेन सेटअप भी टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस वाला ही होगा. इसे टोयोटा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप से लैस किया जाएगा, जिसमें 2.0L, चार-सिलेंडर, एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन होगा, जो e-CVT गियरबॉक्स से जुड़ा होगा. इंजन 186bhp जनरेट कर पाएगा. इसका माइलेज लगभग 21.1kmpl होने की उम्मीद है. नई मारुति एमपीवी 9.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम हो सकती है.
यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स