Maruti Invicto Interior Details: मारुति सुजुकी ने अपनी आगामी इनविक्टो प्रीमियम एमपीवी का एक और टीज़र जारी किया है, जिसमें इसके इंटीरियर की झलक दिखाई गई है. एमपीवी में ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री मिलगी जबकि टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में ब्राउन है. बता दें कि यह इनोवा हाईक्रॉस का री-बैज वर्जन होगी. यह पहली मारुति कार होगी, जो वेंटिलेटेड सीटों के साथ आएगी. इसका बाकी इंटीरियर लेआउट और फीचर्स इसके डोनर मॉडल (इनोवा हाईक्रॉस) के समान होंगे. इसे इनोवा हाइक्रॉस ZX (O) पर आधारित केवल टॉप-एंड अल्फा प्लस ट्रिम में ही पेश किया जाएगा. यानी, एमपीवी सिंगल वेरिएंट में ही आएगी.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह फीचर्स से भरपूर होगी. इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, सेकंड रो के लिए पावर्ड लेग रेस्ट, 360-डिग्री कैमरा, मेमोरी फ़ंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स होंगे. 


इनविक्टो में ADAS तकनीक भी होगी. यह भारत में पहली मारुति सुजुकी कार होगी, जो ADAS से लैस होगी. इसमें एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन कीप असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक अलर्ट और ऑटोमेटिक हाई बीम जैसे फीचर्स होंगे. पावरट्रेन सेटअप भी टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस से लिया जाएगा. 



नई मारुति इनविक्टो को टोयोटा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप से लैस किया जा सकता है, जिसमें 2.0L, चार-सिलेंडर, एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन होगा. यह 186bhp जनरेट कर पाएगा. इसमें e-CVT गियरबॉक्स मिलेगा. इसका माइलेज लगभग 21.1kmpl होने की उम्मीद है. इनोवा हाईक्रॉस की तरह ही नई मारुति एमपीवी 9.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम हो सकती है.


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स