Maruti Suzuki 7-Seater Cars: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार के लिए कई बड़ी योजनाएं तैयार कर रही है. कंपनी इस साल तीन नए यूटिलिटी व्हीकल (यूवी) लॉन्च करेगी, जिसमें फ्रोंक्स क्रॉसओवर, जिम्नी 5-डोर एसयूवी और टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस बेस्ड एमपीवी शामिल हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इंडो-जापानी कार निर्माता मारुति सुजुकी अपनी ग्रैंड विटारा का 7-सीटर वर्जन भी लाएगी, जो Mahindra XUV700 और Tata Safari को टक्कर देगी. तो चलिए, आपको नई मारुति 7-सीटर कारों की कुछ जानकारी देती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1- MARUTI 7-SEATER SUV


रिपोर्ट्स के अनुसार, कार निर्माता की नई 7-सीटर एसयूवी को ग्रैंड विटारा पर डिजाइन किया जाएगा. इसमें ग्रैंड विटारा के प्लेटफॉर्म, पावरट्रेन और फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसका मतलब है कि इसे 1.5L K15C पेट्रोल इंजन और 1.5L Atkinson साइकिल पेट्रोल इंजन सेटअप के साथ पेश किया जाएगा. नई मारुति 7-सीटर एसयूवी का उत्पादन कार निर्माता की हरियाणा में खरखौदा फैसिलिटी में होगा. यह इंडो-जापानी वाहन निर्माता की भारत में सबसे महंगी पेशकश होगी. इसे ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा और 3-रो सीटिंग लेआउट मिलेगा. इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ बदलाव किए जाएंगे.


2- MARUTI 7-SEATER MPV


आगामी मारुति 7-सीटर एमपीवी इंडो-जापानी कार निर्माता की ओर से पहली री-बैज टोयोटा कार होगी. यह इनोवा हाईक्रॉस बेस्ड एमपीवी होगी, जिसमें 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल और 2.0 लीटर NA पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलेंगे. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप 184bhp पावर जबकि माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम 172bhp पावर आउटपुट दे सकता है. मॉडल लाइनअप में FWD ड्राइवट्रेन सिस्टम स्टैंडर्ड होगा. दिलचस्प बात यह है कि यह ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) वाली पहली मारुति सुजुकी कार होगी.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं