Maruti Suzuki Alto Price and Features: फेस्टिव सीजन के चलते अक्टूबर महीने में कार कंपनियों ने जमकर बिक्री की है. मारुति सुजुकी देश की सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनी है. अक्टूबर में कंपनी की कुल बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 1,67,520 यूनिट हो गई. बाकी कंपनियां भले ही कितनी कोशिश कर रही हों, लेकिन मारुति की सस्ती गाड़ियों की डिमांड सबसे ज्यादा है. अक्टूबर में टॉप 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 4 अकेले मारुति सुजुकी की रही हैं. मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) एक बार फिर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वजह से आई बिक्री की बाढ़
बता दें कि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में नई ऑल्टो के10 (Alto K10) को लॉन्च किया है. इसे कुछ साल पहले बंद कर दिया गया था. इसके अलावा कंपनी पहले से मारुति ऑल्टो 800 की भी बिक्री करती आ रही है. यानी कुल मिलाकर, ऑल्टो सीरीज में अब दो गाड़ियों की बिक्री हो रही है. ऑल्टो 800 की कीमत 3.4 लाख रुपये से शुरू होती है, और ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है. 


मारुति सुजुकी ऑल्टो के इंजन ऑप्शन
ऑल्टो 800 में 0.8-लीटर, 3-सिलेंडर, बीएस6 पेट्रोल इंजन मिलता है. पेट्रोल पर यह 48 पीएस पावर और 69 एनएम टॉर्क जबकि सीएनजी पर 41 पीएस पावर और 60 एनएम टॉर्क देता है. इसमें सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिलता है. सीएनडी के साथ इस गाड़ी का माइलेज 31Kmpl से भी ज्यादा है.


वहीं, ऑल्टो के10 में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. यह 67 पीएस पावर और 89 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें फिलहाल सीएनजी का ऑप्शन नहीं मिलता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और एएमटी गियरबॉक्स (ऑप्शनल) आता है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर