Best Car: इस 6.49 लाख की कार ने Nexon, Alto, Swift, WagonR किसी को नहीं छोड़ा, सबको धो डाला!
Top 5 Best Selling Car: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के एक मॉडल ने सबको हैरान कर दिया है. मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो नवंबर 2022 महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है.
Best Selling Car: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के एक मॉडल ने सबको हैरान कर दिया है. मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो नवंबर 2022 महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इसने न सिर्फ मारुति ऑल्टो, मारुति वैगनआर, मारुति स्विफ्ट जैसी गाड़ियों को पिछड़ा है बल्कि एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि बलेनो का फेसलिफ्ट वर्जन लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. यह पहले भी टॉप सेलिंग कार रह चुकी है. इसकी कीमत सिर्फ 6.49 लाख रुपये से शुरू हो जाती है, जो 9.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
अगर नवंबर के महीने में बिकी टॉप 5 कारों की बात करें तो सबसे पहले मारुति सुजुकी बलेनो हैचबैक है. इसके बाद टाटा नेक्सन, मारुति ऑल्टो, मारुति वैगनआर और फिर मारुति स्विफ्ट का नंबर आता है. नवंबर 2022 महीने में मारुति बलेनो की 20945 यूनिट्स बिकी हैं. इसके साथ ही यह बेस्ट सेलिंग कार रही. इसके बाद दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सन एसयूवी रही, जिसकी कुल 15871 यूनिट्स बिकी हैं. तीसरे नंबर पर 15663 यूनिट्स बिक्री के साथ मारुति ऑल्टो रही है. इसके बाद चौथे नंबर पर मारुति स्विफ्ट रही, जिसकी 15152 यूनिट्स बिकी हैं. वहीं, पांचवें नंबर पर रही मारुति वैगनआर की कुल 14720 यूनिट्स बिकी हैं.
बलेनो का सीएनजी वर्जन भी हुआ लॉन्च
गौरतलब है कि इसी साल पहले बलेनो का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया था, जिससे इसकी बिक्री में इजाफा हुआ था. अब हाल ही में इसका सीएनजी वर्जन भी लाया गया है, जिससे ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद मिली. इसमें 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन (90 पीएस/113 एनएम) मिलता है, यह इंजन इसके सीएनजी वर्जन में भी आता है. सीएनजी पर इसका पावर आउटपुट- 77.49पीएस और 98.5एनएम होता है. सीएनजी मॉडल में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है जबकि पेट्रोल में 5-स्पीड एएमटी का भी ऑप्शन है. कार में आईडल-स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी आती है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं