Best Selling Cars: मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में धमाकेदार उपलब्धि हासिल की है. टॉप 10 में से 8 कारें इसी कंपनी की है. बीते महीने मारुति सुजुकी की माइक्रो एसयूवी Fronx ने शानदार बिक्री दर्ज की है. पिछले महीने, यह कार सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की सूची में सातवें स्थान पर रही है. इसके साथ ही, SUV सेगमेंट में इसकी तीसरी स्थान पर रहने की बड़ी कामयाबी हासिल की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस एसयूवी की जुलाई 2023 में 13,220 यूनिट्स की बिक्री हुई है. फ्रोंक्स ने पिछले महीने टाटा नेक्सन (Tata Nexon) और टाटा पंच के अलावा, महिंद्रा स्कॉर्पियो, हुंडई वेन्यू, और किआ सेल्टोस जैसी कारों को भी पछाड़ दिया है. बता दें कि मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) कीमत 7.47 लाख रुपये से शुरू होती है.


इंजन और माइलेज
मारुति फ्रोंक्स में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं. इसमें 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है, जो 5.3 सेकंड में 0 से 60km/h की स्पीड हासिल कर सकता है. इसके अलावा, एडवांस्ड 1.2-लीटर K-सीरीज, डुअल जेट, और डुअल VVT इंजन भी उपलब्ध हैं, जो स्मार्ट हाइब्रिड तकनोलॉजी के साथ आता हैं. इन इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और पैडल शिफ्टर का ऑप्शन भी मिलता है. इसका माइलेज 22.89km/l तक हो सकता है.


ऐसे हैं फीचर्स
फ्रोंक्स में कई शानदार फीचर्स हैं, जैसे कि 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसका 9-इंच का टचस्क्रीन स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले का समर्थन करता है.


सुरक्षा के मामले में, फ्रोंक्स ने डुअल एयरबैग, साइड एंड कर्टेन एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर, एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, और ISOFIX चाइल्ड सीट एटैचमेंट ऑफर किया है. फ्रोंक्स ऑप्शनल ऑटो गियर शिफ्ट के साथ भी आती है. फ्रोंक्स की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm, और ऊंचाई 1550mm है, और इसका व्हीलबेस 2520mm है. इसके बूट स्पेस में 308 लीटर की क्षमता होती है.