Maruti Suzuki Car Sales: मारुति सुजुकी एक ऐसी कार निर्माता कंपनी है, जिसे सस्ती कारों के लिए जाना जाता है. यह कंपनी पिछले कुछ सालों से हर सेगमेंट में अपनी उपस्थिति बढ़ाकर उस दायरे से बाहर निकलने की कोशिश कर रही है, और काफी सफलता भी हासिल की है. जिस एसयूवी सेगमेंट में अभी तक महिंद्रा और टाटा जैसी कंपनियां आगे चल रही थीं, उसमें मारुति सुजुकी अब शानदार प्रदर्शन कर रही है. मार्च महीने में, मारुति सुजुकी की दो एसयूवी, जिनमें ब्रेज़ा और हाल ही में लॉन्च हुई ग्रैंड विटारा भी शामिल हैं, टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में शामिल हुई हैं. मासिक बिक्री में Maruti Grand Vitara ने स्कॉर्पियो और सेल्टॉस जैसे पॉपुलर मॉडल्स को पछाड़ दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्च महीने में, मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा के कुल 10,045 यूनिट बेची हैं. यह देश की 10वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. वहीं बात महिंद्रा स्कोर्पियो की करें तो बीते महीने इसकी कुल 8,788 यूनिट्स बिक पाई हैं. हालांकि स्कॉर्पियो की बिक्री मार्च 2022 के मुकाबले तकरीबन 45% बढ़ी है. दूसरी तरफ, किआ सेल्टॉस की कुल 6,554 यूनिट्स ही बेची जा सकी हैं. इस तरह ग्रैंड विटारा ने इन दो SUVs को बिक्री में पछाड़ दिया है. कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ग्रैंड विटारा से आगे सिर्फ हुंडई क्रेटा रही है, जिसकी 14,026 यूनिट्स बिकी हैं. 


Maruti Grand Vitara की कीमत और फीचर्स
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली इस SUV को कुछ समय पहले ही सीएनजी अवता में भी पेश किया गया है. लॉन्च के समय कंपनी ने इस SUV की शुरुआती कीमत 10.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की थी, लेकिन अब कंपनी ने ग्रैंड विटारा की कीमत में तकरीबन 30,000 रुपये तक का इजाफा किया है. अब इस SUV के बेस वेरिएंट की कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरू होती है.


28kmpl तक माइलेज
ग्रैंड विटारा में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता वाले नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया है जो 103 बीएचपी की पावर और 136 एनएम के टॉर्क उत्पन्न करता है. जबकि सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट थोड़ा कम हो जाता है और सीएनजी मोड में यह इंजन 87 बीएचपी की पावर और 121.5 एनएम के टॉर्क उत्पन्न करता है. इस एसयूवी में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन उपलब्ध है. यह माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, दोनों वेरिएंट में आती है. कंपनी का दावा है कि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट में 28kmpl तक का माइलेज मिलता है. 


 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|