Maruti Suzuki Grand Vitara EMI Calculator: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी ग्रैंड विटारा हाइब्रिड एसयूवी (Maruti Suzuki Grand Vitara) के साथ मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में एंट्री की है. यह टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर पर बेस्ड है और कंपनी की पहली कार है, जो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन विकल्प में भी उपलब्ध है. कंपनी ने इसे हाल ही में लॉन्च किया है. इसकी कीमत 12.11 लाख रुपये (ऑन-रोड दिल्ली) से शुरू होती है और 22.66 लाख रुपये तक जाती है. अगर आप भी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि इसकी कितनी ईएमआई जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कीमत और ईएमआई


वेरिएंट ऑन-रोड कीमत (दिल्ली) अवधि डाउन पेमेंट ब्याज दर ईएमआई

माइल्ड हाईब्रिड


Sigma 12.11 लाख 5 साल 1,21,000 रुपये 10% 23,163  रुपये
Delta 13.77 लाख 5 साल 1,38,000 रुपये 10% 26,335 रुपये
Delta AT 15.49 लाख 5 साल 1,55,000 रुपये 10% 29,628 रुपये
Zeta 16.06 लाख 5 साल 1,61,000 रुपये 10% 30,695 रुपये
Zeta AT 17.78 लाख 5 साल 1,78,000 रुपये 10% 33,989 रुपये
Alpha 17.78 लाख 5 साल 1,78,000 रुपये 10% 33,989 रुपये
Alpha dual tone
17.96 लाख 5 साल 1,80,000 रुपये 10% 34,336 रुपये
Alpha AT 19.50 लाख 5 साल 1,95,000 रुपये 10% 37,282 रुपये
Alpha AWD 19.50 लाख 5 साल 1,95,000 रुपये 10% 37,282 रुपये
Alpha AT dual tone 19.68 लाख 5 साल 1,97,000 रुपये 10% 37,630 रुपये
Alpha AWD dual tone 19.68 लाख 5 साल 1,97,000 रुपये 10% 37,630 रुपये

स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड


Zeta+ 20.76  लाख 5 साल 2,08,000 रुपये 10% 39,686 रुपये
Zeta+ dual tone 20.94 लाख 5 साल 2,09,000 रुपये 10% 39,686 रुपये
Alpha+  22.48 लाख 5 साल 2,25,000 रुपये 10% 42,980 रुपये
Alpha+ dual tone 22.66 लाख 5 साल 2,27,000 रुपये 10% 43,327 रुपये


यहां हमने लगभग 10% डाउन पेमेंट और बैंक ब्याज दर को 10% रखा है. इसके साथ हमने लोन की अवधि भी 5 साल चुनी है. हालांकि आप अपनी मर्जी से ज्यादा डाउन पेमेंट, कम ब्याज दर और लोन अवधि को बदल सकते हैं. अगर आप ज्यादा डाउन पेमेंट का भुगतान करते हैं तो आपकी मासिक किस्त (ईएमआई) को घट जाएगी. 


मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की वर्तमान में एंट्री-लेवल सिग्मा वैरिएंट की कीमत 10.45 लाख रुपये है और रेंज-टॉपिंग अल्फा+ हाइब्रिड डुअल टोन वेरिएंट के लिए 19.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. हालांकि, मारुति एसयूवी की ऑन-रोड (दिल्ली) कीमत फिलहाल 12.11 लाख रुपये से 22.66 लाख रुपये के बीच है.


मान लीजिए आप इसका बेस मॉडल Sigma खरीदते हैं, जिसकी वर्तमान में ऑन-रोड (दिल्ली) कीमत 12.11 लाख रुपये है. अगर आप इसकी ऑन-रोड (दिल्ली) कीमत में से 1.21 लाख रुपये का भुगतान डाउन पेमेंट के रूप में करते हैं, तो आपको 60 महीने (5 साल) की अवधि के लिए 23,163 रुपये का ईएमआई के रूप में भुगतान करना होगा. कुल मिलाकर आप डाउन पेमेंट के अलावा 13.89 लाख रुपये का पेमेंट करेंगे.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर