Maruti Grand Vitara Price, Mileage, Features: मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. इसके पास बड़ा पोर्टफोलियो है, जिसमें पेट्रोल, सीएनजी और हाइब्रिड कार हैं. हालांकि, डीजल इंजन को कंपनी पहले ही बंद कर चुकी है. लेकिन, सीएनजी के साथ कंपनी अपनी कारों में अच्छा माइलेज ऑफर कर रही है. मारुति दावा करती है कि उसकी सेलेरियो (सीएनजी) 35KM तक का माइलेज ऑफर करती है. इतना ही नहीं, माइलेज के मामले में अब कंपनी और भी आगे बढ़ गई है क्योंकि यह टोयोटा के साथ मिलकर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन ले आई है. मारुति अपनी ग्रैंड विटारा एसयूवी में स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन ऑफर कर रही है, जिसकी बदौलत यह एसयूवी 28KM तक का माइलेज देने में सक्षम है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कीमत और पावरट्रेन


मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 19.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. इसे सिग्मा, डेल्टा, जेटा, जेटा+, अल्फा और अल्फा+ ट्रिम लेवल में लाया गया है. यह 5 सीटर एसयूवी है यानी इसमें पांच लोग बैठ सकते हैं. एसयूवी में दो पावरट्रेन ऑप्शन- 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड और 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड मिलते हैं. स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी टोयोटा से सोर्स की गई है. इसमें सेल्फ-चार्जिंग टेक्नोलॉजी आती है. यह सिर्फ पेट्रोल, पेट्रोल और बैटरी (हाइब्रिड) तथा प्योर ईवी में चल सकती है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक और ई-सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. इसमें AWD भी मिलता है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. 


मारुति ग्रैंड विटारा माइलेज


-- माइल्ड-हाइब्रिड एडब्ल्यूडी एमटी- 19.38 KMPL
-- माइल्ड-हाइब्रिड एटी- 20.58 KMPL
-- माइल्ड-हाइब्रिड एमटी- 21.11 KMPL
-- स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड ई-सीवीटी- 27.97 KMPL


मारुति ग्रैंड विटारा फीचर्स 


इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ), डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर आते हैं. सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर जैसी कारों से है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर