Maruti Suzuki Grand Vitara Price: मारुति सुजुकी ने अपनी नई ग्रैंड विटारा एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. मारुति ने ग्रैंड विटारा को 10.45 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 19.65 लाख रुपये तक जाती है. इसके स्मार्ट हाइब्रिड की कीमत 10.45 रुपये से 17.05 लाख रुपये तक जाती है जबकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड की कीमत 17.99 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये तक है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिर्फ इसके Zeta+ और Alpha+ वेरिएंट में ही मिलता है. यह भारत में मारुति सुजुकी की सबसे महंगी कार है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करीब 28KMPL का माइलेज


मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा दो पावरट्रेन- माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड में पेश की गई है. दोनों में ही 1.5 लीटर का इंजन है लेकिन माइलज में काफी फर्क है. मारुति सुजुकी का दावा है कि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वाली ग्रैंड विटारा 27.97KMPL तक का माइलेज दे सकती है. वहीं, स्मार्ट हाइब्रिड में 21.11 KMPL (MT वेरिएंट), 20.58 KMPL (AT वेरिएंट), 19.38 KMPL (MT, ALLGRIP वेरिएंट) तक का माइलेज मिल सकता है. 


स्मार्ट हाइब्रिड वेरिएंट्स की कीमतें


1. Sigma MT- 10.45 लाख रुपये
2. Delta MT- 11.90 लाख रुपये
3. Zeta MT- 13.89 लाख रुपये
4. Alpha MT- 15.39 लाख रुपये
5. Alpha DT- 15.55 लाख रुपये
6. Delta AT- 13.40 लाख रुपये
7. Zeta AT- 15.39 लाख रुपये
8. Alpha AT- 16.89 लाख रुपये
9. Alpha AT DT- 17.05 लाख रुपये
10. Alpha AWD- 16.89 लाख रुपये
11. Alpha AWD DT- 17.05 लाख रुपये


स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स की कीमतें


1. Zeta+ CVT- 17.99 लाख रुपये
2. Alpha+ CVT- 19.49 लाख रुपये
3. Zeta+ CVT DT- 18.15 लाख रुपये
4. Alpha+ CVT DT- 19.65 लाख रुपये


ट्रिम लेवल, कलर ऑप्शन और फीचर्स 


Maruti Grand Vitara को 6 ट्रिम्स- सिग्मा, डेल्टा, जेटा, अल्फा, जेटा प्लस (हाइब्रिड) और अल्फा प्लस (हाइब्रिड) में पेश किया गया है. यह 9 अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें 6 मोनोटोन शेड हैं और 3 डुअल-टोन शेड हैं. कार में 9 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले और वायरलेस चार्जर जैसे तमाम फीचर्स हैं. 


इसके अलावा, एसयूवी में 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ESP, 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट, ऑल डिस्क ब्रेक, ABS और EBD, हिल डीसेंट कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी ऑफर किए जाते हैं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर