Maruti Grand Vitara Sales: मारुति सुज़ुकी ग्रैंड विटारा कंपनी की सबसे महंगी SUV है, जिसे बीते साल लॉन्च किया गया था. ग्रैंड विटारा को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. कंपनी के पास अच्छी संख्या इसकी बुकिंग हैं. यानी, कार के शोरूम पर पहुंचने से पहले ही उसे बुकिंग मिल रही है. बीते मार्च (2023) के महीने में यह सबसे ज़्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों में शामिल हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतना ही नहीं, सबसे ज़्यादा बिकने वाली टॉप-5 एसयूवी की लिस्ट में भी ग्रैंड विटारा अपनी जगह बनाने में कामयाब रही. हालांकि, इन दोनों ही लिस्ट में यह सबसे नीचे है. मार्च में ग्रैंड विटारा 10वीं सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार थी और 5वीं सबसे ज़्यादा बिकने वाली SUV थी. मार्च 2023 में इसकी कुल 10,045 यूनिट्स की बिक्री हुई है.


मारुति सुज़ुकी ग्रैंड विटारा के बारे में
मारुति ने हाल ही में ग्रैंड विटारा के सीएनजी वेरिएंट्स को लॉन्च किया है. इसके अलावा, ग्रैंड विटारा का ब्लैक एडिशन भी लॉन्च किया गया है. यह स्पेशल एडिशन चार ट्रिम- जेटा, जेटा+, अल्फा और अल्फा+ में ही मिलता है. ग्रैंड विटारा की कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 19.65 लाख रुपये तक जाती है. 


यह 5 सीटर एसयूवी है, जो पावरट्रेन ऑप्शन- 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड (103पीएस), 1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड (116पीएस) और 1.5-लीटर पेट्रोल-सीएनजी (87.83पीएस/121.5एनएम) के साथ आती है. 


माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड ऑटामेटिक गियरबॉक्स जबकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स आता है. सीएनजी वेरिएंट में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. 


इसमें ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी मिलता है लेकिन वह सिर्फ टॉप माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट में आता है. इसके स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड ई-सीवीटी वेरिएंट में 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल सकता है. 


इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स हैं. इसमें 360 डिग्री कैमरा, फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और हेड-अप डिस्प्ले भी मिलती है.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|