बढ़ता ही जा रहा Maruti की इस पॉपुलर SUV का वेटिंग पीरियड, बुक करने से पहले जरूर कर लें चेक
![बढ़ता ही जा रहा Maruti की इस पॉपुलर SUV का वेटिंग पीरियड, बुक करने से पहले जरूर कर लें चेक बढ़ता ही जा रहा Maruti की इस पॉपुलर SUV का वेटिंग पीरियड, बुक करने से पहले जरूर कर लें चेक](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2022/12/09/1469570-grand-vitara.jpg?itok=6Q0w_CyO)
Maruti Grand Vitara: मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को सितंबर में लॉन्च किया गया था और तभी से इसे ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. कंपनी के पास महज तीन महीने पहले पेश की गई इस एसयूवी के 56,000 ऑर्डर पेंड़िंग हैं.
Maruti Suzuki Grand Vitara SUV: मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को सितंबर में लॉन्च किया गया था और तभी से इसे ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. कंपनी के पास महज तीन महीने पहले पेश की गई इस एसयूवी के 56,000 ऑर्डर पेंड़िंग हैं, जिनकी आने वाले कुछ समय में डिलीवरी की जानी है. लेकिन, इसके लिए ग्राहकों को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. वहीं, जो लोग अभी ग्रैंड विटारा को बुक करेंगे उन्हें करीब 9 महीने तक का वेटिंग पीरियड मिलेगा, जो जगह और वेरिएंट के हिसाब से कम भी हो सकता है.
ग्रैंड विटारा पर वेटिंग पीरियड (मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार)
दिल्ली- 2 महीने तक
बेंगलुरु- 3 महीने तक
मुंबई- 6 महीने तक
पुणे- 6 महीने तक
चेन्नई- 3 महीने तक
गुरुग्राम- 7 महीने तक
गाज़ियाबाद- 9 महीने तक
फरीदाबाद- 7 महीने तक
लखनऊ- 7 महीने तक
नोएडा- 9 महीने तक
मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत और फीचर्स
मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत 10.45 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसमें 1.5-लीटर (माइल्ड हाइब्रिड) इंजन सेटअप (103 पीएस) और 1.5-लीटर (स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड) इंजन सेटअप (कम्बाइंड आउटपुट 116 पीएस) है. इसके टॉप माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन भी ऑफर किया जा रहा है.
मारुति ग्रैंड विटारा में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेडअप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग (टीपीएमएस) जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. बाजार में इसका मुकाबला सेगमेंट की हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन और टोयोटा हाइराइडर जैसी एसयूवी से है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं