Jimny Down Payment and EMI: मारुति सुजुकी ने आखिरकार अपनी Jimny 5-Door लाइफस्टाइल एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसका सीधा मुकाबला Mahindra Thar और Force Gurkha जैसी कारों के साथ रहने वाला है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपये रखी है. इसे नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा. इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 105 PS और 134 Nm बनाता है. एसयूवी में 6-स्पीड MT और 4-स्पीड AT गियरबॉक्स के विकल्प दिए गए हैं. इसके साथ 4X4 सिस्टम भी दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी इस एसयूवी को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि इसके लिए आपको कितनी ईएमआई चुकानी होगी. नीचे दी गई टेबल में एसयूवी के हर वेरिएंट की ऑन-रोड (दिल्ली) कीमत, ब्याज दर, डाउन पेमेंट और EMI की लिस्ट दी गई है. यहां हमने हमने लगभग 10% डाउन पेमेंट राशि और 10% बैंक ब्याज दर और 5 साल की औसत अवधि को चुना है. ध्यान दें कि खरीदार यह तय करने के लिए स्वतंत्र है कि वह किस अवधि के लिए ऋण लेगा, जबकि ब्याज दर एक बैंक से दूसरे बैंक में भिन्न होती है. 


आपको बता दें कि मारुति सुजुकी जिम्नी को दो अलग-अलग वेरिएंट्स ज़ेटा और अल्फा में बेचा जाता है. इसकी कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू होकर 14.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इस लाइफस्टाइल एसयूवी की ऑन-रोड (दिल्ली) कीमत करीब 14.74 लाख रुपये से लेकर 17.20 लाख रुपये तक है. 


वेरिएंट ऑन-रोड कीमत अवधि ब्याज दर डाउन पेमेंट ईएमआई
Zeta MT 14.74 लाख रुपये 5 साल 10% 1.50 लाख रुपये 28,126 रुपये
Alpha MT 15.83 लाख रुपये 5 साल 10% 1.58 लाख रुपये 30,271 रुपये
Zeta AT 16.11 लाख रुपये 5 साल 10% 1.61 लाख रुपये 30,817 रुपये
Alpha AT 17.20 लाख रुपये 5 साल 10% 1.72 लाख रुपये 32,898 रुपये


उदाहरण के लिए, मान लें कि आप जिम्नी के टॉप-एंड अल्फा एटी वेरिएंट को खरीदने का फैसला करते हैं, जिसकी वर्तमान में एक्स-शोरूम कीमत 14.89 लाख रुपये है. अगर आप 17.20 लाख रुपये की ऑन-रोड (दिल्ली) कीमत में से 1.72 लाख रुपये डाउन पेमेंट के रूप में भुगतान करते हैं, तो आपको 60 महीने (5 वर्ष) की अवधि में कुल लोन अमाउंट 15.48 लाख रुपये के लिए ईएमआई के रूप में लगभग 32,898 रुपये का भुगतान करना होगा. यहां आप डाउन पेमेंट के अलावा एसयूवी के लिए 19.74 लाख रुपये का भुगतान करेंगे.