Maruti Suzuki Jimny की कीमतें हो गईं लीक, बस इतने रुपये में ले आएं घर!
Maruti Jimny Price: मारुति सुजुकी जिम्नी का लंबे समय से इंतजार हो रहा है. भारत में यह बहुप्रतीक्षित SUVs में से एक है. जिम्नी के 5-डोर वर्जन को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था. अब इसकी कीमतों की घोषणा अगले महीने की जानी है.
Maruti Jimny Price Leak: मारुति सुजुकी जिम्नी का लंबे समय से इंतजार हो रहा है. भारत में यह बहुप्रतीक्षित SUVs में से एक है. जिम्नी के 5-डोर वर्जन को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था. अब इसकी कीमतों की घोषणा अगले महीने की जानी है. हालांकि, आधिकारिक लॉन्च से पहले मारुति जिम्नी की कीमतें एक डीलर इनवॉइस के जरिए ऑनलाइन लीक हो गई हैं.
आगामी मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर एसयूवी को दो ट्रिम लेवल- जीटा और अल्फा में पेश किया जाएगा. इसके कुल चार वेरिएंट होंगे. इंटरनेट पर लीक हुए डीलर इनवॉइस के अनुसार, मारुति सुजुकी जिम्नी के बेस जेटा एमटी वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये होगी जबकि टॉप-स्पेक अल्फा एटी वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी.
मारुति जिम्नी की कीमतें (लीक जानकारी के अनुसार)
-- Zeta MT वेरिएंट: 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और करीब 11.40 लाख रुपये (ऑन-रोड)
-- Zeta AT वेरिएंट: 11.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और करीब 13.45 लाख रुपये (ऑन-रोड)
-- Alpha MT वेरिएंट: 12.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और करीब 13.95 लाख रुपये (ऑन-रोड)
-- Alpha AT वेरिएंट: 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और करीब 15.98 लाख रुपये (ऑन-रोड)
Maruti Suzuki Jimny को पॉवर देने के लिए 1.5-लीटर K-सीरीज़ नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 103 बीएचपी और 134 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल होंगे. जिम्नी को बेहतर ऑफ-रोड क्षमताओं के लिए ऑलग्रिप प्रो 4X4 सिस्टम स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है.
फीचर्स की बात करें तो नई जिम्नी 5-डोर SUV में Android Auto और Apple CarPlay, Arkamys स्पीकर, 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो + टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर्स मिलेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|