नई दिल्लीः मारुति सुजुकी ने भारतीय ग्राहकों के लिए एक जोरदार ऑफर पेश किया है जिसमें हाइड्रोस्टैटिक लॉक यानी इंजन में पानी घुसने या फिर मिलावटी ईंधन उपयोग में लाने की वजह से इंजन बंद या सीज हो जाना शामिल है. कंपनी ने ग्राहकों के हित में सोचते हुए इसके लिए एक खास कवर प्लान पेश किया है. Maruti Suzuki देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है और इसका नेटवर्क कहीं भी कम नहीं है, ऐसे में कोस्टल एरिया यानी समुद्र तट पर रहने वाले लोगों के इस पैकेज से बहुत सहूलियत होने वाली है.


ग्राहकों के लिए जोरदार ऑफर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी ग्राहकों को खरीद का बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए सेल्स और आफ्टर सेल्स सर्विस मजबूत बनाने की दिशा में ये पैकेज पेश किया है. ये कस्टमर सर्विस पैकेज कार के इंजन में पानी भर जाने और मिलावटी पेट्रोल-डीजल इस्तेमाल करने की वजह से इंजन सीज होने के नुकसान को कवर करता है. जिन लोगों का घर समुद्र तट के पास है और जिनके इलाकों में मिलावटी ईंधन मिलता है उन्हें इस पैकेज का बड़ा फायदा होगा, क्योंकि बाढ़ के चलते लोगों के वाहनों को बहुत नुकसान होता है और ये पैकेज उनके लिए बड़ी राहत बनेगा.


ये भी पढ़ें : अगले 3 महीने में 6 नई कारें लॉन्‍च करेगी Maruti, लिस्‍ट देखकर दिल बोलेगा- बूम, बूम...


500 रुपये में ठीक होगी कार


मारुति सुजुकी की सर्विस के सीनियर एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर पार्थो बनर्जी ने कहा कि भारी जनभराव और मिलावटी ईंधन के चलते कारों के इंजन खराब होने की घटनाओं में पिछले कुछ साल से बड़ा इजाफा देखा जा रहा है. पार्थे ने आगे बताया कि अब घबराने की जरूरत नहीं है, हम ग्राहकों की कारों का ध्यान रखेंगे. ग्राहकों को इस पैकेज के लिए मामूली रकम चुकानी होगी. उदाहरण के तौर पर बता दें कि वैगनआर और ऑल्टो जैसी कारों का इंजन ठीक करवाने के लिए ग्राहकों को सिर्फ 500 रुपये देने होंगे.