ऐसे हुई मारुति SWIFT की धमाकेदार एंट्री, लॉन्च का ये VIDEO दंग कर देगा
मिडिल क्लास के लिए सबसे पसंदीदा गाड़ियों में से मारुति सुजुकी की स्विफ्ट का नया मॉडल लॉन्च हो गया है. मारुति ने इसे ऑटो एक्सपो 2018 में लॉन्च. नई स्विफ्ट का ये थर्ड जेनरेशन मॉडल है.
नई दिल्ली: मिडिल क्लास के लिए सबसे पसंदीदा गाड़ियों में से मारुति सुजुकी की स्विफ्ट का नया मॉडल लॉन्च हो गया है. मारुति ने इसे ऑटो एक्सपो 2018 में लॉन्च किया है. नई स्विफ्ट का ये थर्ड जेनरेशन मॉडल है. हालांकि, कंपनी ने इसे 5th जेनरेशन HAERTECT प्लेटफार्म पर तैयार किया है. सबसे खास बात इसकी कीमत है, जिस पर सबकी निगाहें टिकी थीं. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रखी है. मारुति ने नई स्विफ्ट की चौड़ाई और व्हीलबेस को बढ़ाया गया है, केबिन में पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पेस मिलेगा. पुराने मॉडल की तुलना में नई स्विफ्ट अब 40mm ज्यादा चौड़ी हो गई है. इतना ही नहीं इसका व्हीलबेस भी पहले से करीब 20mm ज्यादा हो गया है.
6 वेरिएंट में आएगी स्विफ्ट 2018
मारुति डिजायर की तरह नई स्विफ्ट भी 6 वेरिएंट में मिलेगी.
स्विफ्ट LXI
स्विफ्ट VXI
स्विफ्ट VXI AMT
स्विफ्ट ZXI
स्विफ्ट ZXI AMT
स्विफ्ट ZXI+
डीजल में भी 6 वेरिएंट
स्विफ्ट LDI
स्विफ्ट VDI
स्विफ्ट VDI AMT
स्विफ्ट ZDI
स्विफ्ट ZDI AMT
स्विफ्ट ZDI+
जबरदस्त है माइलेज
नई स्विफ्ट के पेट्रोल वैरिएंट का माइलेज 22 km/lt होगा. जबकि डीजल वैरिएंट में 28.4 km/lt का माइलेज मिलेगा.
पेट्रोल और डीजल इंजन
कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 83PS की पावर और 113NM का टॉर्क देता है. इसके अलावा इसमें 5 स्पीड मैनुअल और AMT की भी सुविधा होगी. वहीं, डीजल मॉडल में 1.3 लीटर का डीजल इंजन लगा है जो 75PS की पावर और 190NM का टॉर्क मिलता है, डीजल मॉडल में भी 5 स्पीड मैन्युअल और AMT की भी सुविधा मिलेगी.
जबरदस्त हैं फीचर्स
अगर फीचर्स की बात करें तो नई स्विफ्ट में डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, लैदर वाला स्टीयरिंग व्हील, ऑटो हैडलैंप्स, पुश-बटन स्टार्ट, स्मार्ट की, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे.
6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम
म्यूजिक लवर्स के लिए कार में 6 स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम दिया गया है. जबकि इसके टॉप वेरिएंट Z Plus में एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले और मिररलिंक कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है.
स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर
सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मारुति सुजुकी ने नई स्विफ्ट में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ईबीडी के साथ ब्रेक असिस्ट, ड्यूल एयरबैग और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स दिए हैं.
नई स्विफ्ट में ज्यादा स्पेस
मारुति ने नई स्विफ्ट की चौड़ाई और व्हीलबेस को बढ़ाया गया है, केबिन में पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पेस मिलेगा. पुराने मॉडल की तुलना में नई स्विफ्ट अब 40mm ज्यादा चौड़ी हो गई है. इतना ही नहीं इसका व्हीलबेस भी पहले से करीब 20mm ज्यादा हो गया है. वहीं, सामान रखने के लिए इसमें 268 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा जोकि पहले से 58mm ज्यादा है. डायमेंशन की बात करें तो नई स्विफ्ट की लंबाई 3840 mm, चौड़ाई 1735 mm, ऊंचाई 1530 mm, व्हीलबेस 2450 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 163 mm और बूट स्पेस 268 लीटर का है.