Car Sales in July 2023: जुलाई महीने में मारुति सुजुकी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टॉप 10 में से आठ पोजीशन पर कब्जा जमाया है. कार बिक्री में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले. जून महीने में जो मारुति वैगनआर (Maruti Wagonr) सबसे ज्यादा बिकी थी, जुलाई में आठवें पायदान पर पहुंच गई. जबकि मारुति की ही एक 6 लाख रुपये से सस्ती कार ने बाकी सभी कारों को पछाड़ते हुए बेस्ट सेलिंग का खिताब अपने नाम किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Best Selling Car: जुलाई महीने में मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. मारुति स्विफ्ट की पिछले महीने 17,896 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि 1 साल पहले, यानी 2022 में इस हैचबैक की 17,539 यूनिट्स बिकी थी. इस तरह इसकी बिक्री में सिर्फ 2 फ़ीसदी का उछाल देखने को मिला. 


स्विफ्ट के बाद मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) दूसरे पायदान पर मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) तीसरे पायदान पर रही है. इन दोनों ही कारों की जुलाई महीने में क्रमशः 16,725 और 16,543 यूनिट्स की बिक्री हुई. जहां मारुति बलेनो की बिक्री में 7 फ़ीसदी की सालाना गिरावट देखी गई, वहीं मारुति ब्रेजा की बिक्री 70 फ़ीसदी बढ़ गई. 


Maruti Swift की खासियत
मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.03 लाख रुपये तक जाती है. इसे कुल चार वेरिएंट्स LXI, VXI, ZXI, और ZXI+ में बेचा जाता है. कंपनी VXI और ZXI ट्रिम्स के साथ सीएनजी का विकल्प भी देती है. इसमें 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन (90PS/113Nm) मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा जाता है. सीएनजी वेरिएंट 77.5पीएस और 98.5 एनएम आउटपुट देता है. 


मारुति स्विफ्ट के फीचर्स
स्विफ्ट में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी और एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स शामिल हैं. इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, रेनॉल्ट ट्राइबर के साथ रहता है. 


मारुति स्विफ्ट का माइलेज
1.2-लीटर एमटी - 22.38 किमी/लीटर
1.2-लीटर एएमटी - 22.56 किमी/लीटर
सीएनजी एमटी - 30.90 किमी/किग्रा