Maruti Suzuki Wagonr Discount: फेस्टिव सीजन खत्म होने के बाद भी कारों पर ऑफर्स बरकरार हैं. अगर आप एक सस्ती गाड़ी की तलाश में हैं तो आपके पास शानदार मौका है. नवंबर महीने में मारुति सुजुकी अपनी कारों पर ₹50000 तक की छूट दे रही है. इस दौरान आप कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) को खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस कार पर कितना डिस्काउंट है. बता दें कि पिछले महीने 17,945 यूनिट्स की बिक्री के साथ वैगनआर भारत में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कीमत और डिस्काउंट
नवंबर में मारुति सुजुकी वैगन आर पर 40 हजार रुपये की छूट मिल रही है. इसमें 20,000 रुपये तक की नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट शामिल है. मारुति वैगनआर की कीमत 5.47 लाख रुपये से शुरू होती है और 7.20 लाख रुपये तक जाती है.


इंजन और पावर
मारुति वैगनआर दो पेट्रोल इंजनों में आती है. पहला इंजन 1-लीटर यूनिट (67PS और 89Nm) और दूसरा 1.2-लीटर (90PS और 113Nm) का है. दोनों इंजनों को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. खास बात है कि वैगनआर में सीएनजी का भी ऑप्शन मिलता है. सीएनजी में इसका माइलेज 34KM प्रति किग्रा तक का है. 


मारुति की इस हैचबैक में 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल और 14 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं. सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट दिए गए हैं. 


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर