Baleno या ऑल्टो नहीं! पूरे साल रहा इस सस्ती कार का जलवा, 2 लाख से ज्यादा ने खरीदी
Best Selling Car: अगर बिक्री को देखा जाए मारुति की एक सस्ती कार ने बाकी सभी गाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन का मुकाम हासिल किया. खास बात है कि यह सस्ती कार कई सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है और साल 2022 में भी इसकी दो लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकी हैं.
Best Car in 2022: देश की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी ने साल 2022 में कुछ नए प्रोडक्ट लॉन्च किए, जबकि कुछ पुरानी गाड़ियों को नए अवतार में पेश किया. कंपनी ने मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के रूप में पहली बार एक मिड साइज एसयूवी लॉन्च की. जबकि बलेनो और ब्रेजा जैसी गाड़ियों को अपडेटेड वर्जन में पेश किया. हालांकि अगर बिक्री को देखा जाए मारुति की एक सस्ती कार ने बाकी सभी गाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन का मुकाम हासिल किया. खास बात है कि यह सस्ती कार कई सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है और साल 2022 में भी इसकी दो लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकी हैं.
हम जिस गाड़ी की बात कर रहे हैं वह मारुति सुजुकी वैगनआर है. फरवरी 2022 में इस गाड़ी को मामूली अपडेट किया गया था. फिलहाल भारतीय बाजार में इसकी कीमत 5.47 लाख रुपए से शुरू होती है और 7.20 लाख रुपए तक जाती है. साल 2022 में मारुति सुजुकी वैगनआर की 2,21,850 यूनिट बिकी हैं और आंकड़ों के साथ यह साल 2022 में बेस्ट सेलिंग कार रही.
34Kmpl तक का माइलेज
इसमें दो इंजन ऑप्शन: 1-लीटर यूनिट (67PS और 89Nm) और 1.2-लीटर यूनिट (90PS और 113Nm) दिए गए हैं. दोनों इंजनों को 5 स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है. इसमें सीएनजी किट का भी ऑप्शन है.
1-लीटर पेट्रोल एमटी: 23.56 किमी/लीटर
1-लीटर पेट्रोल AMT: 24.43 किमी/लीटर
1.2-लीटर पेट्रोल एमटी: 24.35 किमी/लीटर
1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी: 25.19 किमी/लीटर
1-लीटर पेट्रोल-CNG: 34.05km/kg
फीचर्स
मारुति वैगनआर की फीचर्स लिस्ट में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, चार-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल, और 14-इंच अलॉय व्हील शामिल हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं