Top Selling Maruti Car- Swift: अगर आप यह मान रहे हैं कि मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Alto) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है तो आप गलत हैं. दरअसल. कार निर्माता कंपनियों के मार्च 2023 के बिक्री आंकड़े जारी हो चुके हैं. मार्च 2023 में भी मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी रही है. सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल भी मारुति सुजुकी का ही है लेकिन यह ऑल्टो नहीं बल्कि स्विफ्ट है. मार्च 2023 के महीने के दौरान देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार स्विफ्ट रही है जबकि ऑल्टो तो सबसे ज्यादा बिकी टॉप-10 कारों की लिस्ट में भी जगह नहीं बना पाई है. मार्च 2023 के दौरान मारुति सुजुकी स्विफ्ट की 17,559 यूनिट्स बिकी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति स्विफ्ट की कीमत और इंजन
मारुति स्विफ्ट की प्राइस रेंज 5.99 लाख रुपये से 9.01 लाख रुपये के बीच है. इसमें एक पेट्रोल इंजन और दो ट्रांसमिशन ऑप्शन आते हैं. इसके 1.2 लीटर K12 सीरीज डुअल जेट डुअल वीवीटी इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT का ऑप्शन दिया गया है. मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ यह 23.20 kmpl और AMT के साथ 23.76kmpl का माइलेज देती है. इसका इंजन 89bhp और 113Nm आउटपुट देता है. इसमें सीएनजी किट भी ऑफर की जाती है.


मारुति स्विफ्ट के फीचर्स 
-- LED प्रॉजेक्टर हेडलाइट्स
-- LED डीआरएल
-- 15-इंच अलॉय व्हील्स
-- 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
-- हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
-- क्रूज कंट्रोल
-- ऑटो एसी
-- डुअल फ्रंट एयरबैग
-- ईबीडी के साथ एबीएस
-- हिल-होल्ड कंट्रोल
-- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल 
-- रियर पार्किंग सेंसर


हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी स्विफ्ट!
मारुति स्विफ्ट का जल्द ही अपडेटेड वर्जन देखने को मिल सकता है. कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई 2024 मारुति स्विफ्ट स्टॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस हो सकती है. इसमें नया 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसे स्टॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन का सपोर्ट भी मिलेगा. इससे माइलेज बढ़ाने में मदद मिलेगी. 


स्टॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन वाली मारुति स्विफ्ट लगभग 35 से 40 किलोमीटर तक का माइलेज ऑफर कर सकती है. नई मारुति स्विफ्ट और डिज़ायर के लुक को बदला जाएगा और फीचर्स अपग्रेड किए जाएंगे. इसके साथ ही, यही पावरट्रेन डिजायर में भी मिल सकता है. डिजायर को भी स्टॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस किया जा सकता है.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|