Maruti की इन 3 कारों ने उठा दिया तूफान, सबसे ज्यादा इन्हीं की बिक्री, कीमत 3.5 लाख से शुरू
Best selling cars in january 2023: मारुति सुजुकी भले ही अलग-अलग सेगमेंट की कारें बेचती हो, लेकिन इसे सबसे ज्यादा ग्राहक हैचबैक और किफायती कारों के लिए ही मिल रहे हैं. यहां हम आपको मारुति सुजुकी की तीन सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के बारे में बता रहे हैं.
Maruti Best Selling Car: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने जनवरी में बिक्री के शानदार आंकड़े दर्ज किए हैं. कंपनी ने कुल 172,535 वाहनों की बिक्री की है. मारुति सुजुकी भले ही अलग-अलग सेगमेंट की कारें बेचती हो, लेकिन इसे सबसे ज्यादा ग्राहक हैचबैक और किफायती कारों के लिए ही मिल रहे हैं. यहां हम आपको मारुति सुजुकी की तीन सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के बारे में बता रहे हैं. खास बात है कि जनवरी महीने में यह सिर्फ मारुति की ही नहीं, देश की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें रही हैं.
1. Maruti Alto:
मारुति सुज़ुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. जनवरी 2023 में इसकी 21,411 यूनिट बिकी हैं. पिछले साल पहले यानी जनवरी 2022 में इस इसकी सिर्फ 12,342 यूनिट ही बिकी थीं. इस तरह मारुति ऑल्टो ने बिक्री में 73 फ़ीसदी की सालाना ग्रोथ दर्ज की है. खास बात है कि मारुति ऑल्टो की कीमत करीब 3.5 लाख रुपये से शुरू होती है. यह सीएनजी के साथ 33km से भी ज्यादा का माइलेज ऑफर करने वाली है.
2. Maruti Wagonr:
मारुति वैगनआर भी देश की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक बनी रहती है. इसकी बीते महीने 20,466 यूनिट्स बिकी हैं. जबकि एक साल पहले जनवरी 2022 में वैगनआर की 20,334 यूनिट्स बिकी थीं. इस तरह इस कार की बिक्री में बहुत बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. इस हैचबैक की कीमत 5.5 लाख रुपये से शुरू होती है.
3. Maruti Swift:
स्विफ्ट भी सालों से ग्राहकों की पसंद बनी हुई है. जनवरी 2023 में इसकी 16,440 यूनिट बिकी हैं. पिछले साल पहले यानी जनवरी 2022 में इसकी सिर्फ 19,108 यूनिट बिकी थीं. इस तरह मारुति स्विफ्ट ने बिक्री में 13 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की है. इस हैचबैक की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं