Maruti YY8 Electric SUV: मारुति सुजुकी आखिरकार इलेक्ट्रिक कारों की दौड़ में शामिल होने जा रही है. कंपनी जनवरी में होने वाले 2023 ऑटो एक्सपो में अपना पहला ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करेगी. इसका कोडनेम Maruti YY8 है. Maruti YY8 का प्रोडक्शन गुजरात में सुजुकी की फैसिलिटी में किया जाएगा. इसे भारत के साथ ग्लोबल मार्केट में भी पेश किया जाएगा. इसे Toyota के सहयोग से तैयार किया जा रहा है, जो EV का रीबैज वर्जन लॉन्च कर सकती है. इस एसयूवी का मुकाबला Tata Nexon EV के साथ रह सकता है, जो फिलहाल देश की सबसे ज्यादा बिकन वाली इलेक्ट्रिक कार है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फुल चार्ज में 500KM रेंज
मारुति YY8 इलेक्ट्रिक एसयूवी में 48 kWh और 59 kWh वाले दो बैटरी पैक ऑप्शन मिल सकते हैं. फुल चार्ज में ये बैटरी पैक 400 किमी और 500 किमी की रेंज ऑफर कर सकते हैं. इनका पावर आउटपुट 138 hp से 170 hp तक होने की उम्मीद है. इसमें टू-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों ऑप्शन उपलब्ध होंगे. 


मारुति YY8 इलेक्ट्रिक एसयूवी में लगभग 2,700 मिमी का लंबा व्हीलबेस होगा, जिसके चलते बड़ा इंटीरियर और बैटरी पैक को रखने के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी. यह 4.2 मीटर से ज्यादा लंबी होगी. तुलना के लिए बता दें कि क्रेटा की लंबाई 4.3 मीटर है. मारुति YY8 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 13 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है. 


बता दें कि टाटा मोटर्स फिलहाल नंबर वन इलेक्ट्रिक कार कंपनी है. टाटा ने 4 साल से भी कम में करीब 84% हिस्सेदारी हासिल कर ली है. ऑटो एक्सपो 2023 में Maruti अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के अलावा 5-डोर जिम्नी का प्रोडक्शन वर्जन भी पेश कर सकती है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं