Maruti XL6 से ज्यादा बिक गई यह सस्ती 7 Seater कार! कीमत में 5 लाख का अंतर, 27% बढ़ी बिक्री
7 Seater Car: मारुति अर्टिगा कई बार देश की बेस्ट सेलिंग सेवन सीटर कार रही है, जबकि इसकी XL6 को भी ग्राहक काफी पसंद करते हैं. हालांकि अगर फरवरी महीने की बात करेंगे तो इस बार मारुति XL6 को एक सस्ती सेवन सीटर कार ने बिक्री के मामले में पछाड़ दिया है.
Best Selling 7 Seater: जब भी सस्ती और ज्यादा बिकने वाली सेवन सीटर कारों (7 Seater Cars) की बात आती है तो मारुति सुजुकी का नाम सबसे पहले लिया जाता है. कंपनी के पास सेवन सीटर सेगमेंट में दो मॉडल्स मौजूद हैं और दोनों ही ग्राहकों को काफी पसंद आते हैं. मारुति अर्टिगा कई बार देश की बेस्ट सेलिंग सेवन सीटर कार रही है, जबकि इसकी XL6 को भी ग्राहक काफी पसंद करते हैं. हालांकि अगर फरवरी महीने की बात करेंगे तो इस बार मारुति XL6 को एक सस्ती सेवन सीटर कार ने बिक्री के मामले में पछाड़ दिया है.
खास बात है कि जहां मारुति XL6 की कीमत 11.48 लाख रुपए से शुरू होती है, वहीं इस सस्ती सेवन सीटर कार की कीमत मात्र 6.33 लाख रुपए है. यानी दोनों कारों की कीमत में करीब 5 लाख रुपये का अंतर है. हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह रेनो ट्राइबर (Renault Triber) है. फरवरी महीने में जहां मारुति सुजुकी XL6 की 2,108 यूनिट्स बिकी हैं, वही रेनो ट्राइबर एमपीवी की 3,056 यूनिट्स खरीदी गई. इसके अलावा मारुति एक्सएल6 की बिक्री में 36 फीसदी की गिरावट हुई है, वहीं रेनो ट्राइबर की सेल 27 फीसदी बढ़ गई.
इंजन और फीचर्स
रेनो ट्राइबर एमपीवी में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 72PS की पावर और 96Nm का टार्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी शामिल हैं. मैनुअल और ऑटोमैटिक के लिए दावा की गई फ्यूल इकॉनमी क्रमशः 19kmpl और 18.29kmpl है.
फीचर्स लिस्ट में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डुअल हॉर्न और इसके ORVMs पर टर्न इंडिकेटर्स शामिल हैं. इसमें Apple CarPlay और Android Auto के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3.5-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश-बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री, मैनुअल एयर कंडीशनिंग और रियर एयरकॉन वेंट्स भी मिलते हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे