Mercedes Benz Vision EQXX Range: जर्मन लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज की विजन EQXX इलेक्ट्रिक सेडान (प्रोटोटाइप) ने एक बार फिर से सिंगल बैटरी चार्ज पर रिकॉर्ड बना दिया है. कार ने 1,000 किमी की यात्रा के निशान को पार करते हुए वास्तविक दुनिया में ड्राइविंग रेंज के मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. अप्रैल में स्टटगार्ट से कैसिस (फ्रांस) तक अपनी पहली रिकॉर्ड-ब्रेकिंग ड्राइव के बाद प्रोटोटाइप कार ने सिंगल चार्ज पर यूके में स्टटगार्ट से सिल्वरस्टोन तक 1202 किलोमीटर का सफर तय किया. यह एक प्योर इलेक्ट्रिक प्रोटोटाइप कार है, इसीलिए इसमें पेट्रोल की जरूरत नहीं होती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी का दावा है कि पूरे रोड ट्रिप के दौरान विज़न EQXX ने भारी ट्रैफिक और गर्मी के तापमान में 8.3 kWh/100km की औसत खपत हासिल की, जिसमें इसके इनोवेटिव थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम का योगदान रहा. मर्सिडीज-बेंज समूह के प्रबंधन बोर्ड के सदस्य मार्कस शेफर ने कहा, "पहले से ज्यादा एफिशिएंट यात्रा जारी है. एक बार फिर से, विज़न ईक्यूएक्सएक्स ने साबित कर दिया है कि यह सिंगल बैटरी चार्ज करने पर आसानी से 1,000 किमी से अधिक की दूरी तय कर सकती है. इस बार इसने वास्तविक दुनिया की स्थितियों का सामना किया."


यह भी पढ़ें- इन वाहनों को आगे निकलने का रास्ता नहीं दिया तो कटेगा 10000 रुपये का चालान


उन्होंने कहा, "मर्सिडीज-बेंज 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होने का प्रयास कर रही है, जहां भी बाजार की स्थिति अनुमति देती है, दुनिया को यह दिखाना महत्वपूर्ण है कि अत्याधुनिक तकनीक, टीम वर्क और दृढ़ संकल्प के संयोजन के माध्यम से वास्तविक रूप में क्या हासिल किया जा सकता है.” कंपनी के अनुसार, इस यात्रा की मुख्य चुनौतियां 30 डिग्री सेल्सियस तक की गर्मी का तापमान और स्टटगार्ट के आसपास तथा इंग्लैंड के दक्षिण-पूर्व में बढ़ा हुआ ट्रैफिक था.


यह भी पढ़ें- ये हैं देश में बिकने वाली बेस्ट सस्ती इलेक्ट्रिक कारें; जानें नाम और फीचर्स


यह यात्रा 14 घंटे 30 मिनट के ड्राइविंग समय में पूरी हुई. जिसके दौरान एयर कंडीशनिंग केवल आठ घंटे से अधिक समय तक चालू थी, फिर भी समग्र ऊर्जा खपत पर न्यूनतम नकारात्मक प्रभाव पड़ा. फिलहाल, यह कार बाजार में नहीं आई है. इस पर काम जारी है.


लाइव टीवी