Happy New Year 2022: नए साल में ये नई इलेक्ट्रिक कार लाएगी MG, मिलेगी 452km की रेंज!
MG 4 EV At 2023 Auto Expo: एमजी मोटर इंडिया जनवरी में होने वाले 2023 ऑटो एक्सपो में MG 4 EV को भी अनवील करेगी, जिसने हाल ही में यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है.
MG 4 EV: एमजी मोटर इंडिया जनवरी में होने वाले 2023 ऑटो एक्सपो में अपडेटेड हेक्टर एसयूवी और 2-डोर एयर ईवी को शोकेस करेगी. इसके साथ ही, कंपनी MG 4 EV को भी भारत में अनवील करेगी, जिसने हाल ही में यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. इस इलेक्ट्रिक कार ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के मामले में 83 फीसदी, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के मामले में 80 फीसदी, पैदल चल रहे यात्रियों की सुरक्षा के मामले में 75 फीसदी और सेफ्टी असिस्ट सिस्टम्स के मामले में 78 फीसदी स्कोर किया.
टेस्ट किया गया मॉडल फ्रंट, साइड हेड, साइड चेस्ट और साइड पेल्विस एयरबैग, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर, सीटबेल्ट लोडलिमिटर और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स से लैस था. इलेक्ट्रिक हैचबैक का ग्लोबल-स्पेक वर्जन ड्राइवर अटेंशन अलर्ट, लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, एक्टिव इमरजेंसी ब्रेकिंग, हाई बीम असिस्ट, स्पीड लिमिट असिस्ट सहित कई एडवांस सेफ्टी फिटमेंट के साथ आता है.
एडवांस सेफ्टी फिटमेंट्स के अलावा एमजी की इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में ओटीए अपडेट के साथ कनेक्टेड कार तकनीक, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 360 डिग्री कैमरा, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, ऑल एलईडी लाइटिंग जैसे और भी कई फीचर्स मिलते हैं. यह SAIC के मॉड्यूलर स्केलेबल प्लेटफॉर्म (MSP) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है.
MG 4 EV की लंबाई 4287mm, चौड़ाई 1836mm और ऊंचाई 1506mm है. इलेक्ट्रिक हैचबैक का व्हीलबेस 2705 मिमी लंबा है. यह मॉडल ग्लोबल लेवल पर 51kWh और 64kWh बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. दोनों वेरिएंट्स में सिंगल-मोटर, RWD सिस्टम है. छोटे बैटरी पैक के साथ 350km जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ 452km की रेंज मिल सकती है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं