3.2 सेकंड में 0-100kmph, रेंज 520km, कीमत हो सकती है इतनी; ये रही MG Cyberster
MG Cyberster: एमजी मोटर इंडिया ने मुंबई में एक प्रोग्राम के दौरान इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार साइबरस्टर को पेश कर दिया है.
MG Cyberster Electric Sportscar: एमजी मोटर इंडिया ने मुंबई में एक प्रोग्राम के दौरान इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार साइबरस्टर को पेश कर दिया है. कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार को भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है. हालांकि, फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि इसे कब लॉन्च किया जाएगा. अगर यह लॉन्च होती है तो इसे किसी नए फ्लैगशिप ब्रांड या ज्यादा प्रीमियम डीलर नेटवर्क के जरिए बेचा जा सकता है. दरअसल, एमजी और जेएसडब्ल्यू ग्रुप के बीच हुए ज्वाइंट वेंचर के तहत नया फ्लैगशिप ब्रांड बन सकता है.
एमजी साइबरस्टर को सबसे पहले 2023 के गुडवुड फेस्टिवल में दिखाया गया था. ये कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार भी है. ये पूरी तरह इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और इसकी लंबाई 4,533mm, चौड़ाई 1,912mm और ऊंचाई 1,328mm है. इसका व्हीलबेस 2,689mm है. यह कन्वर्टेबल टू डोर स्पोर्ट्सकार है. फ्रंट काफी स्लीक है स्वेप्टबैक हेडलाइट्स हैं, जिनपर SAIC विजन लिखा है. बंपर पर कई बड़े एयर इंटेक्स हैं.
इस स्पोर्ट्सकार में सीजर डोर्स, फैवरिक सॉफ्ट-टॉप और पेटल-लाइक डिज़ाइन वाले अलॉय व्हील हैं. कार काफी लो स्लंग हैं. पीछे की तरफ, स्पोर्ट्सकार में ऐरो (तीर के आकार) टेल-लाइट्स, फुल वाइड हुई लाइट बार और स्पोर्टी डिफ्यूज़र है. साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार का इंटीरियर स्पोर्टी और प्रीमियम है.
इसमें कई बटनों के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और इंफोटेनमेंट तथा इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए कर्व्ड थ्री डिजिटल स्क्रीन्स हैं. सेंटर कंसोल में एक और स्क्रीन और रूफ मैकेनिज्म, ड्राइव सिलेक्टर और एचवीएसी कंट्रोल के लिए कुछ फिजिकल बटन भी हैं. सेंटर कंसोल में ग्रैब हेंडल भी है.
एमजी साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार में 77kWh बैटरी पैक हो सकता है. यह AWD सेटअप के साथ हो सकती है. इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 535hp पावर और 725Nm टॉर्क जनरेट कर सकती है. कंपनी का दावा है कि ये स्पोर्ट्सकार सिर्फ 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और सिंगल फुल चार्ज पर 580 किमी (CLTC साइकिल) रेंज दे सकती है.
इसका RWD वर्जन भी आ सकता है. इसका मोटर 308hp पावर दे सकता है. इसके साथ छोटा 64kWh बैटरी पैक दिया जा सकता है, जिसकी रेंज 520 किमी हो सकती है. भारत में एमजी साइबरस्टर के अभी जल्द लॉन्च होने की उम्मीद नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे 2025 या 2026 में लाया जा सकता है. भारत में इसकी कीमत 80 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है.