MG Hydrogen Car: एमजी मोटर इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2023 में एक स्पेशल कार Euniq 7 MPV को पेश किया है. यह कंपनी की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल कार (FCEV) है. Euniq 7 को विदेशी बाजारों में Maxus Mafi के नाम से बेचा जाता है. यह एक प्रकार की इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी खासियत है कि इन्हें चार्ज नहीं करना पड़ता. इसमें दिए गए हाइड्रोजन टैंक को सिर्फ 3-5 मिनट में भरा जा सकता है, जिसके बाद आप 600km तक सफर कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MG Euniq 7 को एक खास MPV डिज़ाइन दिया गया है. इसमें काफी बड़ा ग्रिल और बड़े हेडलैंप हैं. एमपीवी को काफी बॉक्सी डिजाइन दिया गया है. इसमें एक बड़ा ग्लासहाउस और स्लाइडिंग दरवाजे दिए गए हैं. MPV में सात लोग बैठ सकते हैं. इसमें दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीटें दी गई हैं. फीचर्स में एक डिजिटल टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ADAS फीचर शामिल हैं. 


कंपनी ने Euniq 7 के पावरट्रेन के बारे में ज्यादा डिटेल्स नहीं दी है. लेकिन विदेशी बाजार को देखते हुए, MG Euniq 7 की इलेक्ट्रिक मोटर 201bhp का पावर आउटपुट देने वाली है. इसमें 6.4 किग्रा के हाइड्रोजन सिलेंडर दिए गए हैं. इस सिलेंडर की हाइड्रोजन ऑक्सीजन के साथ रिएक्शन करके इलेक्ट्रिक मोटर चलाती है. हाइड्रोजन भरने में मिनटों का समय लगता है, जिसका मतलब है कि इसमें पेट्रोल या डीजल वाहनों जितना कम समय ही लगेगा. 


इंडियन मार्केट में हाइड्रोजन कार को इंट्रोड्यूस करने वाली अब एमजी तीसरी कंपनी बन गई है. इससे पहले Hyundai और Toyota भी अपनी हाईड्रोजन कार लॉन्च कर चुकी हैं.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं