MG Gloster 2022 launch: इस कंपनी ने लॉन्च की 7 सीटर SUV, तगड़ा इंजन और भरपूर फीचर्स, सीधा Fortuner से टक्कर
यह भारत की पहली प्रीमियम एसयूवी थी जो ऑटोनोमस (लेवल-1) फीचर्स के साथ लाई गई थी. अब नए अवतार में इसकी सेफ्टी, स्टाइल और टेक्नोलॉजी की एडवांस कर दिया गया है.
2022 MG Gloster facelift: एमजी मोटर इंडिया ने भारत में अपनी 7 सीटर एसयूवी MG Gloster को नए अवतार में लॉन्च किया है. कंपनी की नई एमजी ग्लोस्टर की कीमत 31.99 लाख रुपये से शुरू होती है. यह भारत की पहली प्रीमियम एसयूवी थी जो ऑटोनोमस (लेवल-1) फीचर्स के साथ लाई गई थी. अब नए अवतार में इसकी सेफ्टी, स्टाइल और टेक्नोलॉजी को एडवांस कर दिया गया है. कंपनी ने ग्लोस्टर के एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) में एक्स्ट्रा फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स- जैसे डोर ओपन वार्निंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, और लेन चेंज असिस्ट जोड़े हैं.
कीमत और कलर ऑप्शन
एमजी ग्लॉस्टर 6 और 7-सीटर ऑप्शन के साथ कुल 6 वेरिएंट में आती है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 31.99 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 40.77 लाख रुपये है. अब इसे नए पेश किए गए 'डीप गोल्डन' कलर ऑप्शन में पेश किया जा रहा है. इसके अलावा एसयूवी पहले से मेटल ब्लैक, मेटल ऐश और वार्म व्हाइट कलर ऑप्शन में आती है.
'एडवांस्ड ग्लोस्टर' में पहले की तरह सेगमेंट का सबसे बड़ा 31.2 सेमी टचस्क्रीन और 12 स्पीकरों वाला ऑडियो सिस्टम मिलता रहेगा. इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले के साथ शॉर्ट पीडिया न्यूज ऐप और गाना ऐप का सपोर्ट भी दिया गया है. एसयूवी में 75 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स दिए जा रहे हैं.
6 और 7 सीटर ऑप्शन के साथ यह एसयूवी 4X2 और 4X4 में आती है. ग्लोस्टर में पावरफुल 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया दो विकल्पों में उपलब्ध है. इसमें 2-लीटर टर्बो (163PS/375Nm) और 2-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल (218PS/480Nm) इंजन मिलता है. दोनों को 8-स्पीड ऑटोमैटिक से जोड़ा गया है. एसयूवी में एक इंटेलिजेंट 4WD, 7 मोड के साथ एक ऑल-टेरेन सिस्टम, एक ड्यूल पैनोरमिक इलेक्ट्रिक सनरूफ, 12-वे पावर एडजस्ट ड्राइवर सीट, ड्राइवर सीट मसाज और वेंटिलेशन फीचर, और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर