नई दिल्लीः MG Motor India अगले साल किफायती इलेक्ट्रिक वाहन भारत लाने वाली है जिसकी कीमत 10-15 लाख रुपये के बीच होने की बात सामने आई है. इलेक्ट्रिक वाहन भारतीय बाजार में फिलहाल काफी महंगे हैं और आम लोगों के बजट में नहीं समा रहे, ऐसे में 10 लाख रुपये के बजट में अगर इलेक्ट्रिक कार मिलती है तो ग्राहक अपने छोटे बजट को थोड़ा बढ़ा ही सकते हैं, क्योंकि यहां पेट्रोल-डीजल के अलावा मेंटेनेंस का खर्च बचने वाला है. MG देश में पहले से ZS इलेक्ट्रिक SUV बेच रही है और अब कंपनी ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर बनी इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर लॉन्च करने वाली है. कंपनी के एक अधिकारी की मानें तो एमजी इंडिया की अगली पेशकश यही इलेक्ट्रिक कार होगी.


एस्टर SUV के बाद अगली कार EV


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PTI से बातचीत के दौरान एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर, राजीव छाबा ने कहा, “एस्टर SUV के बाद हमारी अगली कार EV होगी इस पर हम विचार कर रहे थे और अब इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सरकार का रुख देखकर हमें काफी हिम्मत मिल गई है. हमने अगले साल के अंत तक नई इलेक्ट्रिक कार भारत लाने का फैसला किया है.” कीमत के बारे में पूछने पर छाबा ने कहा कि इस नई इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख से 15 लाख रुपये की बीच होगी. ज्यादातर भारतीयों के बजट में ये कार आ सके इसीलिए कंपनी इसकी कीमत पर विशेष ध्यान देने वाली है.


ये भी पढ़ें : Tesla की भारत में एंट्री पर नीति आयोग के CEO का बड़ बयान, बताया सरकार का इरादा


फिलहाल एमजी देश में ZS EV बेच रही है


छाबा ने आगे कहा कि भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर कई नीतियां बनाई जा रही हैं जिससे भारत में इन कारों के उत्पादन में ज्यादा से ज्यादा पुर्जे देशी इस्तेमाल होंगे. फिलहाल एमजी देश में ZS EV बेच रही है जो 2 वेरिएंट्स में उपलब्ध कराई गई है और इसकी एक्सशोरूम कीमत 21 लाख रुपये से लेकर 24.68 लाख रुपए तक जाती है. पीएलआई स्कीम के अलावा अलग-अलग राज्य सरकारों द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी दी जा रही है, उस हिसाब से कार की कीमतों में कमी आती है. छाबा ने बताया कि सेमीकंडक्टर चिप शॉर्टेज की वजह से 2,000 कंपनी को मिले हुए हैं जिनमें से सिर्फ 250-300 यूनिट कंपनी ग्राहकों को सौंप पा रही है.