Front Ventilated Seats वाली सबसे सस्ती कारें, खरीदो और गर्मियों में मौज करो
Budget Cars With Front Ventilated Seats: गर्मियां आ गई हैं. ऐसे में ड्राइविंग लिए कार में Ventilated Seats हो तो मजा ही आ जाए. लेकिन, Ventilated Seats को लग्जरी फीचर्स के तौर पर कारों में दिया जाता है तो आपको इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.
Cars With Ventilated Seats: गर्मियां आ गई हैं. ऐसे में ड्राइविंग लिए कार में Ventilated Seats हो तो मजा ही आ जाए. लेकिन, Ventilated Seats को लग्जरी फीचर्स के तौर पर कारों में दिया जाता है तो आपको इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. ऐसे में आज हम आपको देश की सबसे सस्ती कारों के बारे में बताने वाले हैं, जो Front Ventilated Seats के साथ आती हैं.
Tata Nexon XZ+ LUX Petrol: इसकी कीमत 11.60 लाख रुपये है. हालांकि, नेक्सन की कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू हो जाती है लेकिन Ventilated Seats वाले वेरिएंट (Tata Nexon XZ+ LUX Petrol) की कीमत 11.60 लाख रुपये है.
Kia Sonet HTX Plus turbo iMT: सोनेट के HTX प्लस टर्बो iMT वेरिएंट में Front Ventilated Seats आती है, इसकी कीमत 12.75 लाख रुपये है. यह कंपनी की एंट्री लेवल एसयूवी है. ये काफी फीचर लोडेड एसयूवी है.
Maruti XL6 Alpha Plus: मारुति एक्सएल6 ज्यादा हिट नहीं हो पाई. यह एक एमपीवी है. अर्टिगा की तुलना में ज्यादा महंगी और ज्यादा फीचर्स के साथ आती है. इसके टॉप अल्फा प्लस वेरिएंट में Front Ventilated Seats आती है. इसकी कीमत 13.05 लाख रुपये है.
Hyundai Verna SX(O) Petrol: हुंडई ने हाल ही में नई पीढ़ी की वरना लॉन्च की है, इसकी शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये है. इसके SX(O) पेट्रोल वेरिएंट में Front Ventilated Seats मिल जाती है, इसकी कीमत 14.66 लाख रुपये है.
Skoda Slavia Style: स्कोडा स्लाविया के स्टाइल वेरिएंट में Front Ventilated Seats मिलती है. इसकी कीमत 14.80 लाख रुपये है. इसमें दो इंजन ऑप्शन- 1.0-लीटर और 1.5-लीटर आते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|