EV Sales: इस राज्य में बिक रहे सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल, इस साल टॉप पर रहा प्रदेश
Electric Vehicles: इस साल जनवरी से सितंबर के बीच पूरे देश में बेचे गए कुल 10 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में से 4 लाख यानी करीब 40% की बिक्री तमिलनाडु में हुई है.
Electric Vehicle Sales: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार तेजी से बढ़ रहा है. सरकार की प्रोत्साहन योजनाएं, ईवी के प्रति लोगों के बीच बढ़ती जागरूकता और बाजार में आ रहे नए इलेक्ट्रिक मॉडल्स से ईवी की बिक्री में तेजी देखी जा रही है. मौजूदा समय में देश में सबसे ज्यादा ईवी तमिलनाडु में बिक रही हैं. तमिलनाडु, देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का केंद्र बनने के अपने लक्ष्य को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. इस साल जनवरी से सितंबर के बीच पूरे देश में बेचे गए कुल 10 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में से 4 लाख यानी करीब 40% की बिक्री राज्य (तमिलनाडु) में हुई है. सरकार की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई.
तमिलनाडु में बिक रहे सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने आधिकारिक बयान में कहा कि देशभर में सितंबर तक 10,44,600 इलेक्ट्रिक व्हीकल रजिस्टर हुए, जिनमें से 4,14,802 व्हीकल तमिलनाडु में बेचे गए. बयान में कहा गया, ‘‘यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. यह सरकार द्वारा इस क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के कदमों को दर्शाता है.’’
ईवी की बिक्री में उछाल से उत्साहित सरकार ने कहा है कि उसका 'लक्ष्य 2030 तक देश में बिकने वाले सभी इलेक्ट्रिक वाहनों में से 30 प्रतिशत का निर्माण करना और वैश्विक निर्यात में महत्वपूर्ण योगदान देना है.' साल 2025 तक ईवी विनिर्माण में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की उम्मीद है, जिससे 1.50 लाख नौकरियों का सृजन होगा.
इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार के लिए चुनौतियां
हालांकि, भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार के विस्तार के लिए कुछ चुनौतियां भी हैं. इनमें कीमत और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर अहम है. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स अभी भी पेट्रोल और डीजल व्हीकल्स की तुलना में अधिक महंगे हैं. इसके अलावा, भारत में अभी भी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पर्याप्त सार्वजनिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है.
(इनपुट- भाषा)