Goodbye 2022: ये 9 कारें नहीं होने देंगी Petrol की टेंशन, देती हैं 28KM तक का माइलेज; कीमत बस 4 लाख से शुरू
Top Mileage Cars Of 2022: इस साल लॉन्च हुई पेट्रोल कारों में सबसे ज्यादा माइलेज वाली कारें मारुति ग्रैंड विटारा (स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड) और टोयोटा हाइराइडर (स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड) हैं.
Most Fuel Efficient Cars Of 2022: साल 2022 लगभग-लगभग खत्म ही हो चुका है. दिसंबर महीने के कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में बहुत से लोग पीछे मुड़कर देख रहे होंगे कि साल 2022 कैसा रहा है. अगर ऑटो इंडस्ट्री के लिहाज से देखा जाए तो यह साल काफी अच्छा रहा है और अगर ऐसे ग्राहकों के नजरिए से देखा जाए जो ज्यादा माइलेज वाली कारों की तलाश कर रहे थे, तो उनके लिए भी साल 2022 काफी अच्छा रहा है. इस साल कई ऐसी कारें लॉन्च हुई हैं, जो पेट्रोल पर 20KM से ज्यादा का माइलेज देती हैं. ऐसी भी कारें लॉन्च हुई हैं, जिनका माइलेज करीब 28 किलोमीटर तक का है.
20KM से ज्यादा माइलेज वाली 9 कारें (2022 में लॉन्च)
-- मारुति ग्रैंड विटारा (स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड)- 27.97 किमी/लीटर
-- टोयोटा हाइराइडर (स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड)- 27.97 किमी/लीटर
-- होंडा सिटी हाइब्रिड- 26.5 किमी/लीटर
-- मारुति ऑल्टो के10- 24.90 किमी/लीटर
-- मारुति बलेनो (पेट्रोल एएमटी)- 22.94 किमी/लीटर
-- किया करेन्स (डीजल एमटी)- 21.3 किमी/लीटर
-- मारुति ब्रेजा (पेट्रोल एमटी)- 20.15 किमी/लीटर
-- टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड)- 21.1 किमी/लीटर
-- मारुति एक्सएल6 (पेट्रोल एमटी)- 20.97 किमी/लीटर
इनमें सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो के10 है, इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 3.99 लाख रुपये है. मारुति सुजुकी पहले भी ऑल्टो के10 को बेचती थी लेकिन इसे बंद कर दिया गया था. अब साल 2022 में ऑल्टो के10 को नए अवतार में लाया गया है. इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. कार में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स भी मिलते हैं.
इनमें सबसे ज्यादा माइलेज वाली कारें मारुति ग्रैंड विटारा (स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड) और टोयोटा हाइराइडर (स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड) हैं. दोनों का माइलेज बराबर है क्योंकि दोनों में एक ही टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो टोयोटा की है. दोनों कंपनियों के बीच साझेदारी के तहत टेक्नोलॉजी साझा की गई है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं