Mukesh Ambani Car Collection: उद्योगपति मुकेश अंबानी का कारोबार देश के कोने-कोने से लेकर विदेशों तक में फैला हुआ है. वह कभी देश के सबसे अमीर व्यक्ति भी रह चुके हैं. हालांकि, यह खिताब अभी उनके पास नहीं है. मुकेश अंबानी अभी देश के सबसे अमीर व्यक्ति तो नहीं हैं लेकिन उनके पास अब भी कारों का बहुत बड़ा काफिला है. उनके गैराज से एक से महंगी एक कार खड़ी है. चलिए, उनकी 5 सबसे महंगी कारों के बारे में बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Rolls Royce Cullinan


भारत के सबसे बड़े बिजनैसमैन में से एक मुकेश अंबानी के पास दुनियाभर की लग्जरी कारें हैं. उनके पास एक रॉल्स रॉयस कलिनन भी है, जिसकी कीमत लगभग 13 करोड़ रुपये है. यह उन्होंने बीते साल (2022) की शुरुआत में खरीदी थी.


Rolls Royce Phantom


रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पास रॉल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूपे काफी पहले से है. इसकी कीमत भी 13 करोड़ रुपये के आसपास ही है. कार बहुत ही शानदार है और लुक-फीचर्स तथा कंफर्ट की कोई कमी नहीं है.


Mercedes Maybach Benz S660 Guard


मुकेश अंबानी महंगी और लग्जरी कारों के शौकीन हैं. उनके गैराज में मर्सिडीज की कई पावरफुल और अल्ट्रा लग्जरी कारें हैं. उनके पास मर्सिडीज मायबैक बेंज एस660 गार्ड भी है, जो 10 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की बताई जाती है.


BMW 760 Li Security (Armoured)


मुकेश अंबानी के पास बुलेटप्रूफ कारें भी हैं. उनके पास बीएमडब्ल्यू 760 एलआई सिक्योरिटी (आर्मर्ड) है. इसकी कीमत 8.50 करोड़ रुपये बताई जाती है. यह कार बुलेटप्रूफ है और सिक्योरिटी के लिहाज से काफी शानदार है.


Ferrari SF90 Stradale


उनके पास फरारी एसएफ90 स्ट्रैडेल भी है, जो एक हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार है. इसे पहली बार 2019 में पेश किया गया था. यह हाइब्रिड तकनीक के साथ आने वाली पहली प्रोडक्शन फेरारी कार है. इसकी कीमत करीब 7.50 करोड़ रुपये है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं