New 2022 Maruti Alto K10 Price List: नई मारुति ऑल्टो के हर वेरिएंट की कीमत, ये वाला है सबसे सस्ता
Maruti Suzuki Alto K10: मारुति सुजुकी ने आखिरकार नई पीढ़ी की ऑल्टो K10 को देश में लॉन्च कर दिया है. नई 2022 मारुति ऑल्टो K10 मॉडल लाइनअप को चार ट्रिम्स- Std, LXi, VXi और VXi + में पेश किया गया है. इसके कुल 6 वेरिएंट आएंगे, जिनमें से 4 मैनुअल ट्रांसमिशन वाले होंगे और 2 ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले होंगे.
Maruti Suzuki Alto K10 All Variant Prices: मारुति सुजुकी ने आखिरकार नई पीढ़ी की ऑल्टो K10 को देश में लॉन्च कर दिया है. नई 2022 मारुति ऑल्टो K10 मॉडल लाइनअप को चार ट्रिम्स- Std, LXi, VXi और VXi + में पेश किया गया है. इसके कुल 6 वेरिएंट आएंगे, जिनमें से 4 मैनुअल ट्रांसमिशन वाले होंगे और 2 ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले होंगे. नई मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से लेकर 5.83 लाख रुपये तक है. इसके मैनुअल ट्रांसमिसन वाले वेरिएंट्स की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.33 लाख रुपये तक है. वहीं, ऑटोमेटिक वेरिएंट से कीमत 5.49 लाख रुपये से 5.83 लाख रुपये के बीच है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं.
सभी वेरिएंट की कीमतें
--Maruti Suzuki Alto K10 Std MT- 3.99 लाख रुपये (सबसे सस्ता वेरिएंट)
--Maruti Suzuki Alto K10 LXi MT- 4.82 लाख रुपये
--Maruti Suzuki Alto K10 VXi MT- 4.99 लाख रुपये
--Maruti Suzuki Alto K10 VXi+ MT- 5.33 लाख रुपये
--Maruti Suzuki Alto K10 VXi AT- 5.49 लाख रुपये
--Maruti Suzuki Alto K10 VXi+ AT- 5.83 लाख रुपये
Maruti Suzuki Alto K10 को 6 कलर ऑप्शन में लाया गया है, जो अर्थ गोल्ड, सॉलिड व्हाइट, सिजलिंग रेड, सिल्की व्हाइट, स्पीडी ब्लू और ग्रेनाइट ग्रे है. नई मारुति ऑल्टो के10 का आकार भी बड़ा हो गया है. नई पीढ़ी के मॉडल की लंबाई 3530 मिमी, चौड़ाई 1490 मिमी और ऊंचाई 1520 मिमी है. अब इसका व्हीलबेस 2380mm का है. इसमें 160mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 177-लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
नई ऑल्टो K10 में अपडेटेड 1.0L डुअलजेट, डुअल VVT K-Series पेट्रोल इंजन है, जो स्टार्ट/स्टॉप तकनीक के साथ आता है. यह इंजन 67bhp पावर और 89Nm टार्क जनरेट कर सकता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा. कंपनी का दावा है कि नई ऑल्टो K10 का माइलेज 24.90kmpl (AMT) और 24.39kmpl (MT) तक का होगा.
नई मारुति ऑल्टो 2022 में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और वॉयस कंट्रोल, फ्रंट और रियर डोर स्पीकर, पावर विंडो, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, मैनुअल एसी यूनिट और रिमोट कीलेस एंट्री भी मिलती है. यह सुजुकी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है.
नई मारुति ऑल्टो के10 में डुअल फ्रंट एयरबैग, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर फ्रंट सीट बेल्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, हाई स्पीड अलर्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) भी मिलता है.
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर