Hyundai Creta New Engine: अगले साल हुंडई क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन आने वाला है. इसे लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि क्रेटा फेसलिफ्ट में नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. नई पेट्रोल यूनिट मौजूदा 1.4L यूनिट को रिप्लेस करेगी क्योंकि यह आगामी BS6 स्टेज II उत्सर्जन मानकों पर खरी नहीं उतर पाएगी, जिन्हें अप्रैल, 2023 में लागू किया जाना है. नए BS6 II नियमों का पालन करने के लिए कार निर्माताओं को वाहनों के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, दोनों को अपग्रेड करना होगा. इसलिए, नई 2023 Hyundai Creta फेसलिफ्ट को नई 1.5L टर्बो पेट्रोल यूनिट के साथ लाया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्यादा पावरफुल होगा नया इंजन


हुंडई का नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन 158bhp (160PS) पावर और 260Nm टार्क जनरेट कर सकेगा. इसे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा. यही ट्रांसमिशन मौजूदा 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन में भी उपलब्ध हैं, जो 138bhp और 242Nm आउटपुट देता है. यानी, नई क्रेटा मौजूदा जनरेशन से ज्यादा पावरफुल और टॉर्कियर होगी. 


मौजूदा इंजन ऑप्शन भी मिलेंगे


रिपोर्ट्स के अनुसार, नई 2023 Hyundai Creta फेसलिफ्ट में 1.5L NA पेट्रोल (115bhp) और 1.5L टर्बो डीजल इंजन (115bhp) ऑप्शन जारी रहेंगे. इसके अलावा, कंपनी एसयूवी को सीएनजी फ्यूल ऑप्शन के साथ भी पेश कर सकती है. इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. 


एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव


नई क्रेटा के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव देखने को मिलेंगे जबकि डाइमेंशन में कोई बदलाव नहीं होगा. SUV में अपडेटेड 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक ऑफर किए जाएंगे. इसमें स्टोलन व्हीकल ट्रैकिंग, स्टोलन व्हीकल इमोबिलाइज़ेशन और वैलेट पार्किंग मोड मिलेंगे. इसमें ADAS भी ऑफर किया जा सकता है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं