Hyundai Creta Rival- 2023 Kia seltos: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में राज कर रही हुंडई क्रेटा को टक्कर देने के लिए बाजार में अब नई अपडेटेड किआ सेल्टोस आ गई है. किआ ने अपनी सेल्टोस का फेसलिफ्ट वर्जन पेश कर दिया है. 2023 किआ सेल्टोस के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव किए गए गए हैं और साथ ही इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. इसके फ्रंट में नया और काफी आकर्षक डिजाइन मिलता है, यहां नए एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, नई ग्रिल, नया बम्पर और नई स्किड प्लेट मिलती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसयूवी का नया मॉडल तीन इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा. इसका 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 115bhp/144Nm जनरेट करेगा और 1.5L डीजल इंजन 115bhp/253Nm जनरेट करेगा. यह दोनों इंजन ऑप्शन पिछले मॉडल में भी आते थे. लेकिन, इसमें एक तीसरा इंजन ऑप्शन भी दिया गया है, जो नया है. यह 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन है. यह इंजन 160bhp और 253Nm जेनरेट करता है. कार के साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक, 6-स्पीड iMT, IVT और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है.


इसमें लेवल 2 ADAS दिया गया है, जिसमें फ्रंट कोलिजन वार्निंग, ड्राइवर एटेंशन वार्निंग,फ्रंट कोलिजन असिस्‍टेंस, स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन वार्निंग, रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक कोलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, सेफ एक्जिट वार्निंग, लेन फॉलोइंग असिस्ट, लीडिंग व्‍हीकल डिपार्चर अलर्ट और हाई बीम असिस्ट जैसे 17 फीचर्स हैं. इसके अलावा, कार में 15 स्‍टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. 


इंटीरियर हाइलाइट्स की बात करें तो डुअल पेन पैनोरमिक सनरूफ, न्‍यू सेंटर फेसिया, डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले, नया सीट डिज़ाइन (लैदर/फेब्रिक), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, स्मार्ट 20.32 सेमी (8.0") हेड-अप डिस्प्ले, 8 स्पीकर के साथ बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, 8-वे पावर ड्राइवर सीट के साथ फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर वाला 360 डिग्री कैमरा, डी-कट स्टीयरिंग व्हील, एलईडी साउंड मूड लाइट्स के साथ एंबियट मूड लाइटिंग मिलते हैं. 


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स