Maruti Alto 2022 Launch: मारुति सुजुकी जन्माष्टमी पर ग्राहकों को तोहफा देने जा रही है। कंपनी 18 अगस्त को अपनी ऑल्टो (Maruti Alto 2022) का नया अवतार लाने जा रही है। यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक रही है, जिसे सालों बाद नया लुक और फीचर्स मिलने जा रहे हैं। लगभग दो दशकों तक ग्राहकों के दिलों पर राज करने वाली यह भारत की अकेली कार है जिसकी कुल बिक्री 40 लाख से भी ज्यादा हुई है।  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए इंजन के साथ बेहतर माइलेज
मारुति सुजुकी अपनी नई ऑल्टो को नए इंजन ऑप्शन और बेहतर माइलेज के साथ लॉन्च करने जा रही है। इसमें 1-लीटर पेट्रोल इंजन और एक ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) विकल्प वापस लाया जाएगा। यहां हम आपको कार से जुड़ी डिटेल्स 5 पॉइंट्स में समझाने जा रहे हैं। 


1. लुक:  नई ऑल्टो की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। तस्वीरों के अनुसार, कार स्टील रिम्स के साथ आएगी और इसमें बॉडी-कलर्ड डोर हैंडल के साथ ब्लैक कलर का ORVM होगा। नई ऑल्टो की लंबाई 3,530 मिमी, चौड़ाई 1,490 मिमी और ऊंचाई 1,520 मिमी हो सकती है।


2. इंजन: इंजन की बात करें तो, नई ऑल्टो में 1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन वर्तमान 800 सीसी मोटर को रिप्लेस करेगा। नया इंजन 66 bhp की पावर और 8 Nm का टॉर्क दे सकता है। इंजन को पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन यूनिट के साथ जोड़ा जा सकता है। कहा जा रहा है कि नई ऑल्टो माइलेज भी बेहतर देगी। 


3. वेरिएंट्स: नई मारुति सुजुकी ऑल्टो सात वेरिएंट्स में आ सकती है। इसमें एसटीडी, एलएक्सआई, एलएक्सआई (ओ), वीएक्सआई, वीएक्सआई (ओ), वीएक्सआई+ और वीएक्सआई+ (ओ) शामिल है। 


4. फीचर्स: नई मारुति ऑल्टो में पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग, कैमरा, हाई-स्पीड अलर्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर और चाइल्ड सीट एंकर शामिल होंगे।


5. संभावित कीमत: ऑल्टो कंपनी की सबसे सस्ती हैचबैक रही है। फिलहाल इसकी कीमत 3.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। माना जा रहा है कि नए लुक और नए फीचर्स वाली ऑल्टो को 4 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया जा सकता है।