डीजल-पेट्रोल-इलेक्ट्रिक व्हीकल की बात हुई पुरानी, Nitin Gadkari ने कहा- 100% नए फॉर्मूले पर चलेंगे वाहन
Ethanol Vehicles: भारत में अब पूरी तरह से इथेनॉल पर चलने वाले नए वाहनों को तैयार करने की ओर बढ़ रहा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने रविवार को इस संबंध में जानकारी दी है.
Vehicles Running Completely On Ethanol: भारत में अब पूरी तरह से इथेनॉल पर चलने वाले नए वाहनों को तैयार करने की ओर बढ़ रहा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने रविवार को इस संबंध में जानकारी दी है. नागपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पूरी तरह इथेनॉल पर चलने वाले नए वाहन लाए जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हम नए वाहन ला रहे हैं जो पूरी तरह इथेनॉल पर ही चलेंगे. बजाज, टीवीएस और हीरो स्कूटर शत प्रतिशत इथेनॉल पर ही चलेंगे.’’
गडकरी ने कहा कि वह अगस्त में टोयोटा कंपनी की कैम्री कार की शुरुआत करेंगे जो शत प्रतिशत इथेनॉल पर चलेगी और यह 40 प्रतिशत बिजली भी पैदा करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप पेट्रोल से तुलना करेंगे (कैम्री के संबंध में) तो यह 15 (इथेनॉल) रुपये प्रति लीटर होगा क्योंकि इथेनॉल 60 रुपये जबकि पेट्रोल 120 रुपये प्रति लीटर है. साथ ही, यह 40 प्रतिशत बिजली भी पैदा करेगी तो औसतन इथेनॉल 15 रुपये प्रति लीटर पड़ेगा.’’
उन्होंने कहा कि वह हाल में इलेक्ट्रिक वाहन शुरू करने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज कंपनी के अध्यक्ष से मिले थे. गडकरी ने कहा, ‘‘उन्होंने (अध्यक्ष ने) मुझसे कहा था कि उनकी कंपनी भविष्य में केवल इलेक्ट्रिक वाहन बनाएगी.’’
गडकरी ने कहा, “देश में ऑटोमोबाइल उद्योग 7.50 लाख करोड़ रुपये का है, 4.50 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है. यह उद्योग केंद्र और राज्य सरकारों को सबसे ज्यादा जीएसटी देता है. मैं अगले पांच साल में उद्योग का आकार दोगुना करके 15 लाख करोड़ रुपये कर दूंगा. दुनिया के सभी ऑटोमोबाइल ब्रांड यहां आ रहे हैं.”
(इनपुट- भाषा)
यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स