देश की दूसरी सबसे सस्ती SUV का रेड एडिशन इस तारीख को होगा लॉन्च, झटपट जान लें फीचर्स!
Nissan Magnite Red Edition: निसान मोटर इंडिया एक नए रेड एडिशन के साथ मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी रेंज का विस्तार करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसे 18 जुलाई 2022 को लॉन्च किया जाएगा.
Nissan Magnite Red Edition Launch Date: निसान मोटर इंडिया एक नए रेड एडिशन के साथ मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी रेंज का विस्तार करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसे 18 जुलाई 2022 को लॉन्च किया जाएगा. नए मॉडल की प्री-बुकिंग पूरे देश में पहले ही शुरू हो चुकी है. नया निसान मैग्नाइट रेड एडिशन तीन वेरिएंट्स- XV MT, Turbo XV MT और Turbo XV CVT में उपलब्ध कराया जाएगा. कार निर्माता का कहना है कि एसयूवी का नया रेड एडिशन अपने "बोल्ड डिज़ाइन, पावर-पैक्ड परफॉरमेंस, आराम, उन्नत तकनीकों और कनेक्टिविटी फीचर्स" के साथ "यादगार यात्रा" प्रदान करेगा.
निसान मैग्नाइट रेड एडिशन के फीचर्स!
नई निसान मैग्नाइट रेड एडिशन के फ्रंट ग्रिल पर स्पोर्टी रेड एक्सेंट, फ्रंट बंपर क्लैडिंग, व्हील आर्च और बॉडी साइड क्लैडिंग मिलेगी. इस मॉडल में बोल्ड बॉडी ग्राफिक्स मिलने वाले हैं और टेल डोर पर रेड एडिशन बैजिंग मिलेगी. फीचर्स की बात करें तो रेड एडिशन में एंबिएंट मूड लाइटिंग और वायरलेस चार्जर मिलेगा. इसमें 7.0 इंच का फुल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वाईफाई कनेक्टिविटी, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट और व्हीकल डायनेमिक्स कंट्रोल जैसे फीचर्स भी ऑफर किए जाएंगे.
कीमत और इंजन और ट्रांसमिशन
हाल ही में, कार निर्माता ने निसान मैग्नाइट के दो सीवीटी वेरिएंट- एक्सएल और एक्सवी को बंद कर दिया था. वर्तमान में, मॉडल लाइनअप 5.88 लाख रुपये से 10.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत सीमा के भीतर उपलब्ध है. यह देश की दूसरी सबसे सस्ती एसयूवी है, इससे सस्ती सिर्फ टाटा पंच है. इसमें 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है, जो क्रमशः 72bhp और 100bhp पावर जनरेट कर सकते हैं. डीजल इंजन का कोई विकल्प नहीं है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी मिलता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर