Nissan Magnite 2023: भारतीय बाजार में सस्ती एसयूवी की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. यही वजह है कि सब कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियों में बिक्री जबरदस्त हो रही है. जापान की वाहन निर्माता कंपनी निसान भारत में निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) नाम से अपनी एसयूवी को बेचती है. कंपनी ने अब अपनी इस SUV को अपडेट किया है. कंपनी ने नई मैग्नाइट की स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स को अपडेट किया है. अब मैग्नाइट के सभी वैरिएंट्स में व्हीकल डायनामिक कंट्रोल (वीडीसी), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट (HBA) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा ईबीडी के साथ एबीएस, डुअल फ्रंटल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स पहले से ही स्टैंडर्ड तौर पर उपलब्ध हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है कीमत
निसान मैग्नाइट के एंट्री-लेवल XE वेरिएंट की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप-एंड XV टर्बो प्रीमियम (O) डुअल टोन मॉडल के लिए 10.94 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है. सेफ्टी के लिए रेंज-टॉपिंग वेरिएंट में ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, 360-डिग्री कैमरा, एंटी-थेफ्ट अलार्म, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, इम्पैक्ट सेंसिंग अनलॉक जैसे फीचर्स दिए जाते हैं.


4 स्टार सेफ्टी रेटिंग
पिछले साल फरवरी में इस एसयूवी का ग्लोबल एनसीएपी ने क्रैश टेस्ट किया था, जिसमें निसान मैग्नाइट को एडल्ट पैसेंजर प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 2 स्टार मिले थे.


इंजन और पावर
निसान मैग्नाइट को भारत में दो अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ बेचा जाता है. पहला 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क देता है. दूसरा इंजन 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन जो  100 पीएस पावर और 160 एनएम टॉर्क पैदा करता है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे