Car traction control: हमारी कारें हाईटेक होती जा रही हैं. इसी के साथ इनके फीचर्स की लिस्ट भी बढ़ती जा रही है. कारों में कई फीचर्स ऐसे होते हैं, जिनके बारे में हमें पता भी नहीं होता. ऐसा ही एक फीचर है. लेटेस्ट फीचर की बात करें तो एक फीचर के बारे में आज हम आपको जानकारी देंगे. अगर आप बर्फीली या ज्यादा बारिश वाली जगह पर कार चलाते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. कई बार ऐसा होता है कि जब बर्फीली जगह पर या फिर ज्यादा बारिश होने की वजह से गाड़ियों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में गाड़ियों में यह फीचर आपके बहुत काम आएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले ही मिल जाएगा अलर्ट
इस फीचर को ट्रैक्शन कंट्रोल कहा जाता है. जब गाड़ी बारिश से भीगी या बर्फीली सड़क पर गुजरेगी तो इसके पहियों के गति सामान्य से ज्यादा घूमने लगती है. ऐसे में यह फीचर डैशबोर्ड में मौजूद इंस्ट्रूमेंट में आपको अलर्ट देना शुरू कर देगा. सर्दी, बारिश या बर्फीली सड़क दुर्घटना के लिहाज से काफी खतरनाक हो जाती है. गाड़ियों के टायर सड़क पर अपनी पकड़ ना होने के कारण फिसलने की वजह से दुर्घटना का कारण बनते हैं. ऐसे में ब्रेक का प्रयोग करने पर यह खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है.


इस समस्या के लिए गाड़ी में टायर के पास एक सेंसर मौजूद होता है, जिसे व्हील सेंसर कहा जाता है. यह सेंसर टायर की गति पर नजर बनाए रखेगा और जब भी टायर सामान्य गति से ज्यादा घूमता नजर आएगा तब यह सेंसर की मदद से इंजन में लगी ईसीयू यूनिट इंजन की पावर को कम करने का काम करेगा, जिसे गाड़ी फिसलने से बच जाएगी और दुर्घटना भी नहीं होगी.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|