नई दिल्लीः ओकिनावा भारत में काफी पसंद की जाने वाली इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है जिसके स्कूटर्स ग्राहकों को किफायती और लंबी रेंज देने वाले विकल्प मुहैया कराते आए हैं. अब कंपनी मार्केट में Okhi 90 नाम का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है जिसे 24 मार्च 2022 को भारत में पेश किया जाएगा. आगामी ओखी 90 नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिससे Okinawa के पोर्टफोलियो में लो-स्पीड और हाई-स्पीड दोनों किस्म के स्कूटर्स का विकल्प अब ग्राहकों को मिलेगा. इस स्कूटर का टेस्ट मॉडल कई बार टेस्टिंग के वक्त देखा जा चुका है जो दिखने में काफी आकर्षक है.


मोटरसाइकिल का फील देने वाला डिजाइन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओकिनावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ चौड़ा फ्रंट कोल और उसपर लगे एलईडी इंडिकेटर्स, एलईडी हेडलैंप्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दे सकती है. ये स्कूटर क्रोम गार्निश वाले रियर व्यू मिरर्स, उभरी हुई पिछली सीट के साथ चंकी ग्रैब रेल, अलॉय व्हील्स और एलईडी टेललाइट्स के साथ आएगा. कंपनी ने ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर मोटरसाइकिल वाला फील देने के हिसाब से डिजाइन किया है. इसके अलावा एलईडी इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर भी दिया जाएगा जो स्पीड, रेंज और बैटरी चार्ज जैसी कई अन्य जानकारियां राइडर को देता है.


मिल सकती है कनेक्टेड तकनीक


अनुमान लगाया जा रहा है कि नया ई-स्कूटर ई-सिम के साथ आएगा जिससे कनेक्टेड फीचर्स स्मार्टफोन एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके जरिए टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, व्हीकल अलर्ट, जिओ फेंसिंग, ई-कॉल, डायगनॉस्टिक और राइड बिहेवियर एनालिसिस जैसे बहुत सारे फीचर्स स्कूटर से जुड़ेंगे. कंपनी ने अबतक स्कूटर की क्षमता पर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसे लिथियम-आयन बैटरी पैक मिल सकता है. इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा हो सकती है और एक चार्ज में इसे 150 किमी तक चलाए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें : पुरानी Hero Splendor को बहुत कम खर्च में बनाएं इलेक्ट्रिक, 1 चार्ज में चलेगी 151 KM


मुकाबले के हिसाब से कम होगी कीमत


ओकिनावा ओखी 90 का मुकाबला भारतीय बाजार में ओला एस1 प्रो, सिंपल वन, बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब के अलावा एथर 450एक्स जैसे कई अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा. कंपनी ने अबतक इस स्कूटर की कामतों का खुलासा नहीं किया है, हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि मुकाबले के हिसाब से ओखी 90 के दाम काफी आकर्षक होंगे.