CNG Car Tips: अगर आपके पास कोई CNG वाहन है तो आपने ये देखा होगा कि, जब कभी आप सीएनजी फिलिंग स्टेशन जाते हैं तो आपको कार से बाहर निकलना पड़ता है. तब जाकर आपकी कार में गैस फिलिंग की जाती है. ज्यादातर लोगों को इस बारे में ठीक से जानकारी नहीं होती है. हालांकि ऐसा करने के पीछे का मकसद ड्राइवर और पैसेंजर्स को सुरक्षित रखना होता है. इसके पीछे कई तकनीकी और सुरक्षा से जुड़े कारण होते हैं, जिन्हें जानना हर CNG कार ओनर के लिए बेहद ही जरूरी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CNG भरवाते समय कार से बाहर निकलने के कारण:


1. गैस लीक का खतरा:


CNG एक हाई प्रेशर गैस है. इसे भरते समय अगर वॉल्व या पाइप में कोई खराबी हो, तो गैस लीक होने की संभावना रहती है. लीक हुई गैस कार के अंदर भर सकती है, जो दम घुटने या आग लगने जैसी घटनाओं का कारण बन सकती है.


2. स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी का खतरा:


कार के अंदर रगड़ (friction) के कारण स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी पैदा हो सकती है. गैस लीक होने की स्थिति में यह छोटी चिंगारी आग का कारण बन सकती है. बाहर रहने से इस खतरे को कम किया जा सकता है.


3. आग और विस्फोट का खतरा:


CNG ज्वलनशील होती है. अगर कहीं भी गैस लीक हो और उसके संपर्क में चिंगारी आ जाए, तो आग लग सकती है. बाहर रहने से आप इस खतरे से बच सकते हैं.


4. आपातकालीन स्थिति में आसान एग्जिट:


अगर CNG भरते समय कोई दुर्घटना होती है, तो कार के अंदर फंसे लोगों को जल्दी निकालना मुश्किल हो सकता है. बाहर रहने से आपात स्थिति में तुरंत सुरक्षित जगह पहुंचा जा सकता है.


5. सरकारी नियम और सुरक्षा दिशानिर्देश:


कई देशों और राज्यों में CNG भरवाते समय सभी सवारियों को कार से बाहर निकलने के लिए नियम बनाए गए हैं. पेट्रोल पंप और CNG स्टेशनों पर कर्मचारियों को इस बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है.


क्या होता है अगर कार के अंदर बैठे रहें?


गैस लीक की स्थिति में कार के अंदर गैस भरने लगेगी, जिससे दम घुटने या बेहोशी का खतरा होता है. आग लगने की स्थिति में कार के अंदर फंसे रहना जानलेवा हो सकता है. नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना या पंप से गैस भरने से मना किया जा सकता है.