125cc की बाइक चाहते हैं तो ये रहे बेस्ट ऑप्शन्स, फीचर्स से लेकर कीमत के बारे में जानें सबकुछ
अगर आप बाइक्स के शौकीन हैं और रोजाना अपने ऑफिस भी उसी से जाना पसंद करते हैं तो खास आप ही के लिए है. आज हम 125cc की उन बेस्ट बाइक्स के बारे में बताएंगे जो न सिर्फ आपकी पर्सनालिटी को सूट करेंगी बल्कि आपके बजट में भी होंगी. डेली ऑफिस यूज के हिसाब से इन बाइक्स को बेस्ट माना जाता है, क्योंकि इन्हें चलाने पर राइडर को ज्यादा थकावट नहीं होती. साथ ही 125 सीसी सेगमेंट में होने के कारण इनका इंजन भी दमदार होता है. चलिए जानते हैं इन बाइक्स के बारे में...
TVS रेडर 125cc
टीवीएस कंपनी ने हाल ही में इस बाइक को Striking Red, Blazing Blue, Wicked Black और Fiery Yellow जैसे कलर ऑप्शन में मार्केट में लॉन्च किया है. इस बाइक में 124.8cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 11.22 hp की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. स्पोर्टी डिजाइन वाली इस कम्यूटर बाइक में LED DRL, डिजिटल डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो राइडर के बहुत काम आने वाले हैं. इस बाइक की टॉप स्पीड 99 kmph है जो 5.9 सेकेंड में 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. बाइक का इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन (ETFI) तकनीक इंजन बेहतर माइलेज देता है. कंपनी 67 KM प्रति लीटर माइलेज का दावा करती है. दिल्ली में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 77,500 रुपये है.
बजाज पल्सर 125cc
Bajaj Pulsar 125cc अपने शानदार लुक और अच्छी स्पीड के साथ ही पावरफुल फीचर्स से लैस है. ये बाइक दो वेरिएंट में आती है. पहला वेरिएंट स्टैंडर्ड सीट वाला है जबकि दूसरा स्प्लिट सीट में आता है. स्डैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 77,843 रुपये और स्प्लिट सीट वेरिएंट की कीमत 80,698 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इस बाइक में भी 124.4cc का BS6 इंजन लगा है, जो कि 11.64 bhp की पावर और 10.8 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है. कंपनी ने इस बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया है. सस्पेंशन की बात करें तो बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर में ट्विन गैस शॉक एब्सॉर्बर दिए गए हैं. वहीं माइलेज की बात करें तो ये बाइक 54 से 55kmpl का माइलेज देती है.
होंडा शाइन 125cc
Shine 125cc का नाम होंडा की बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में शामिल है. इस बाइक को दो वेरिएंट्स में मार्केट में लॉन्च किया गया है, जिसके Shine Drum वेरिएंट की कीमत 84,481 रुपये (ऑन रोड) और Shine Disc वेरिएंट की कीमत 89,715 रुपये है. 4 कलर ऑप्शन के साथ पेश इस बाइक में 124cc का BS6 सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 7500rpm पर 10.8PS की पावर जेनरेट करता है. होंडा शाइन अच्छे लुक के साथ ही शानदार माइलेज का कॉम्बो है. कंपनी के दावे के मुताबिक, होंडा शाइन की 55 kmpl का एवरेज देती है.
हीरो सुपर स्प्लेंडर 125cc
अप्रैल में लॉन्च की गई नई Super Splendor मार्केट में मौजूद किफायती 125cc इंजन वाली BS6 बाइक है. इस बाइक में 124.7cc का BS6 एयर कूल्ड, 4-स्ट्रॉक, सिंगल सिलेंडर, OHC इंजन दिया गया है जो 7500 Rpm पर 10.73 Hp की पावर और 6000 Rpm पर 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बेर सस्पेंशन और रियर में 5-स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बेर सस्पेंशन है. वहीं ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Super Splendor के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक है. कीमत की बात करें तो सुपर स्प्लेंडर की एक्स शोरूम कीमत (सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक एलॉय व्हील) 68,150 रुपये है और सेल्फ स्टार्ट डिस्क ब्रेक एलॉय व्हील की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 71,650 रुपये है. ये बाइक नेक्सस ब्लू, ग्लैज ब्लैक, कैंडी ब्लेजिंग रेड और हैवी ग्रे जैसे 4 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है.
केटीएम आरसी 125cc
पॉपुलर बाइक कंपनी KTM ने 125 सीसी सेगमेंट में भी शानदार बाइक लॉन्च की है, जिसका नाम KTM RC 125 है. स्पोर्टी लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस इस बाइक की कीमत 2,04,902 रुपये (ऑन-रोड) है. केटीएम आरसी 125 में 125cc का BS6 इंजन लगा है, जो कि 14.5 bhp की पावर और 12 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस बाइक को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है और इसकी दोनों व्हील्ज में डिस्क ब्रेक लगे हैं. इसमें एबीएस फीचर भी है. इसकी माइलेज 40 kmpl की है.