Captain Seats वाली 5 सबसे सस्ती MPV, पीछे बैठकर आती है `राजा` वाली फील!

Captain Seats in Car: यहां हम आपके लिए कैप्टन सीट्स के साथ आने वाली 5 सबसे किफायती कारों की लिस्ट लेकर आए हैं. इन सीटों की खास बात होती हैं कि यह ज्यादा चौड़ी होती हैं और इनमें अलग आर्म रेस्ट भी दिया जाता है

विशाल कुमार Dec 13, 2022, 18:46 PM IST
1/6

Cheapest MPV with Captain Seats: भारत में कार मेकर कंपनियां लगातार ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से प्रोडक्ट पेश कर रही हैं. पिछले कुछ समय में 3-रॉ MPV और SUV सेगमेंट ने काफी लोकप्रियता हासिल की है. मार्केट में ऐसी कारों के ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं. कई एमपीवी कारों में दूसरी पंक्ति की सीटों पर यात्रियों को कंफर्ट और लग्जरी का एहसास दिलाने के लिए कैप्टन सीट्स (Captain Seats) दी जाती हैं. इन सीटों की खास बात होती हैं कि यह ज्यादा चौड़ी होती हैं और इनमें अलग आर्म रेस्ट भी दिया जाता है. यहां हम आपके लिए कैप्टन सीट्स के साथ आने वाली 5 सबसे किफायती कारों की लिस्ट लेकर आए हैं. 

2/6

1. Maruti Suzuki XL6 (Zeta): मारुति सुजुकी XL6 भारत में सबसे सस्ती कार है जो कैप्टन सीटों के साथ आती है. XL6 के जीटा वेरिएंट में आपको इन सीटों के साथ 6 सीटर का ऑप्शन मिलता है. इसकी कीमत 11.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसमें 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103 PS पावर और 137 Nm टॉर्क का जेनरेट करता है. 

 

3/6

2. Hyundai Alcazar (Prestige Executive): हुंडई अल्कजार इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है. कैप्टन सीटों के साथ इसका प्रेस्टीज एक्जीक्यूटिव वेरिएंट आता है, जिसकी कीमत 16.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह भारत में सबसे सस्ती 6-सीटर SUV भी है. इसमें 2.0-लीटर NA पेट्रोल इंजन, और 1.5-लीटर डीजल इंजन के विकप्ल मिलते हैं. 

4/6

3. Kia Carens (Luxury+): एक साल पहले लॉन्च हुई किआ कैरेंस ने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है. इसका मुकाबला Maruti XL6 और Mahindra Marazzo के साथ रहता है. इसके 6 सीटर सेटअप में कैप्टन सीटों का विकल्प मिलता है. खास बात है कि यह सीटें एक बटन दबाने पर फोल्ड हो जाती हैं, जिससे आप तीसरी पंक्ति में जा सकें. कैप्टन सीट्स के साथ इसका सबसे सस्ता वेरिएंट लग्जरी प्लस है, जिसकी कीमत 16.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

5/6

4. MG Hector Plus (Super): एमजी हेक्टर प्लस कंपनी की हेक्टर एसयूवी का MPV वर्जन है. इसमें कैप्टन सीटों के साथ 6-सीटर लेआउट भी उपलब्ध है. इसका सबसे किफायती 6-सीटर वेरिएंट 'सुपर' है, जिसकी कीमत 17.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. MG Hector Plus में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2-लीटर डीजल इंजन मिलता है. 

6/6

5. Toyota Innova Crysta (GX): इस लिस्ट में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा अकेली कार है जो 7-सीटर ऑप्शन में भी कैप्टन सीटें ऑफर करती है. इसकी कैप्टन सीट्स काफी लग्जरी हैं. इनमें पांव के लिए अलग से सपोर्ट दिया गया है. दोनों सीटों के बीच में आपको कप होल्टर और एक ट्रे भी मिलती है. इनोवा क्रिस्टा के एंट्री-लेवल GX वेरिएंट की कीमत 18.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link